- Homepage
- ताजा समाचार
- कक्षा नौ के छात्र से बरसठी विकासखंड में सफाई कर्मचारी द्वारा कराए जा रहा है काम
कक्षा नौ के छात्र से बरसठी विकासखंड में सफाई कर्मचारी द्वारा कराए जा रहा है काम
मड़ियाहूं
जहां कोरोना महामारी के संक्रमण से बचने के लिए देश और प्रदेश की सरकार स्थानीय प्रशासन तक लोगो से घरों के अंदर रहने के लिए दिनरात पसीना बहा रहे हैं वही बरसठी विकास खण्ड के गोहका गांव में गरीब और मजबूर छात्र से 200 रुपये की लालच पर करायी जा रही सफाई।क्षेत्रीय लोगो ने जिलाधिकारी महोदय से मामले का संज्ञान लेकर तुरंत संबंधित सफाई कर्मी और उसके गुर्गों पर सख्त कार्यवाही की मांग किया है।यहां बाल श्रम कानून की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है।
जिले के बरसठी विकास खंड के गोहका गांव के प्राथमिक स्कूल में कक्षा 9 के मासूम छात्र सागर से 200 रुपये की लालच पर करायी जा रही स्कूल की सफाई ,बाल श्रम की भी उड़ाई जा रही धज्जियां,वीडियो वायरल होने के बाद उक्त छात्र पर सफाई कर्मी के गुर्गों द्वारा दबाव बनाकर बयान बदलने और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है,।क्षेत्रवासियों ने मामले की जांच के लिए जिला अधिकारी से आग्रह किया है। जिससे सम्बंधित दोषियों को सख्त सजा मिले और नाबालिग मजबूर छात्र सागर को न्याय भी मिले । अब देखना है कि जिलाधिकारी महोदय मामले में क्या रुख अपनाते हैं।