- Homepage
- ताजा समाचार
- ट्रांसफार्मर जलने के कारण 2 महीने से ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर
ट्रांसफार्मर जलने के कारण 2 महीने से ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर
ट्रांसफार्मर जलने के कारण 2 महीने से ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर
बड़ेरी मड़ियाहूं ब्लाक के ग्राम पंचायत दबिलहां में ट्रांसफार्मर जलने के कारण 2 महीने से ग्रामवासी अंधेरे में रहने को मजबूर हैं बता दें कि ग्राम पंचायत दबिलहाँ में 25 केवी का ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण बार-बार जल जाया करता है गांव वालों ने बताया कि ओवरलोड के कारण 1 हफ्ते में तीन बार ट्रांसफार्मर जल गया जिसकी शिकायत गांव के लोगों ने माननीय विधायक जगदीश सोनकर से की विधायक जगदीश सोनकर ने 25 केवी को बदलकर 63 केवी का लगवाने का आश्वासन दिया गांववालों का आरोप है कि बीजेपी के सत्ता में होने के कारण विधायक जगदीश सोनकर की बातें नहीं सुनी जा रही है और अब न तो 63 केवी का ट्रांसफार्मर लग रहा है और ना ही 25 केवी का इस स्थिति में गांव वालों को 2 महीने से अंधेरे में रहना पड़ा है
Post Views: 14,821