- Homepage
- ताजा समाचार
- गुप्तेश्वर पांडे: बिहार की राजनीति के ‘रॉबिनहुड’ कहाँ से आते हैं?
गुप्तेश्वर पांडे: बिहार की राजनीति के ‘रॉबिनहुड’ कहाँ से आते हैं?
जंगल में रहने वाला एक किरदार जो अमीरों को लूटता है और ग़रीबों की मदद करता है’ – मैकमिलन डिक्शनरी ने रॉबिनहुड को इसी तरह परिभाषित किया है.
लेकिन बिहार में पहचान की राजनीति राजनीतिक पसंद पर हावी रही है. बिहार के पूर्व पुलिस प्रमुख गुप्तेश्वर पांडे ने अपने आप को एक नए ‘रॉबिनहुड’ किरदार के रूप में पेश किया है.
लोग ये मानते रहे हैं कि इस तरह के रॉबिनहुड दौलत को ग़रीबों तक पहुंचाते रहे हैं. बिहार के खंडित परिदृश्य में ऐसे अपराधी-राजनेता रक्षक बन गए हैं. और दशकों से ऐसे कई नेताओं के लिए रॉबिनहुड का संबोधन इस्तेमाल किया जाता रहा है.
फ़िलहाल बेउर जेल में बंद आपराधिक छवि वाले मोकामा के चर्चित नेता अनंत सिंह का भी एक म्यूज़िक वीडियो आया था, जिसमें वो पटना की सड़कों पर बग्घी में चलते दिखे थे. गीतकार उदित नारायण की आवाज़ में रिकॉर्ड किए गए गीत में उन्हें छोटे सरकार और मगहिया डॉन कहकर संबोधित किया गया था.
22 सितंबर को जब गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार पुलिस के डीजीपी के पद से स्वेच्छा सेवानिवृत्ति ली, तो एक म्यूज़िक वीडियो लॉन्च किया गया, जिसमें उन्हें बिहार का रॉबिनहुड बताया गया.