ताजा समाचार

#pratapgadhnews:अब कानूनगो का घूस मांगने का ऑडियो वायरल,आडियो की प्रमाणिकता नहीं

अब कानूनगो का घूस मांगने का ऑडियो वायरल,आडियो की प्रमाणिकता नहीं

प्रतापगढ़
सदर तहसील के एक काननूगो पर घूस मांगने का आरोप लगा है। उसने पूरब गांव के एक व्यक्ति से जमीन की पैमाइश के लिए फोन पर पांच लोगों का खर्च देने को कहा। यह भी कहा कि पैमाइश के बाद सीमांकन के दौरान पत्थर लगवाने पर दोबारा खर्च देना पड़ेगा। साथ ही अंतू पुलिस को भी खर्च देना पड़ेगा। इस बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ है।वायरल ऑडियो सदर तहसील के पूरबगांव के एक व्यक्ति की कानूनगो से बातचीत का बताया जा रहा है। इसमें कानूनगो उससे पैमाइश के लिए दो कानूनगो व तीन लेखपाल का खर्च देने को कह रहा है। उस व्यक्ति ने सरकारी फीस पहले ही जमा करने की बात कही तो कानूनगो ने कहा कि उससे क्या होगा। वह दो कानूनगो, तीन लेखपाल के साथ मौके पर जाकर पैमाइश करेंगे। कई नंबर की जमीन है। ऐसे में काम अधिक है। पैमाइश के बाद सीमांकन के दौरान फिर से खर्च देना होगा।सीमांकन के दौरान अंतू पुलिस आएगी और उसे भी खर्च देना होगा। वह व्यक्ति बार-बार कानूनगो से पूछता रहा कि कितने रुपये देने होंगे कानूनगो ने इसे फोन पर बताने से इनकार किया। शनिवार को यह ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो अधिकारियों ने भी संज्ञान में लिया। तहसीलदार अरविंद कुमार ने बताया कि ऑडियो जिस कानूनगो का बताया जा रहा है, उन्हें बुलाया गया है। उनसे पूछताछ के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *