ताजा समाचार

जौनपुर:पति की मौत के बाद मुकदमा दर्ज कराने को थाने पर रिरकती रही महिला

जौनपुर /नेवढ़िया
नेवढ़िया थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव में सोमवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत के मामले में केस दर्ज कराने के लिए मृतक की पत्नी थाने का चक्कर काट रही है। आज भी दिन भर इंतजार के बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं। पत्नी हत्या का आरोप लगा रही है, मगर पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही कार्रवाई की बात कह रही है। पुलिस के रवैए से क्षुब्ध पत्नी ने बच्चों सहित आत्महत्या की चेतावनी दी है।
दोदापुर गांव निवासी विनय मिश्र (38) की सोमवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैं । घटना के वक्त पत्नी प्रतिमा व बच्चे मायके में थे। उन्हें सूचना दिए बगैर परिजन शव का अंतिम संस्कार करने वाराणसी ले गए। किसी तरह सूचना पाकर पत्नी ने एसपी सहित अन्य अधिकारियों को जानकारी दी तो पुलिस ने घाट से युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
प्रतिमा ससुराल के लोगों पर पति की हत्या का आरोप लगा रही है। बुधवार को दिन भर पोस्टमार्टम रिपोर्ट न आने का हवाला देते हुए केस दर्ज करने से इंकार करते रहे। क्षुब्ध पत्नी काफी देर थाने के बाहर बच्चों के साथ न्याय की गुहार लगाती रही। सीओ मड़ियाहूं राजेंद्र सिंह ने बताया कि देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें मौत का कारण आत्महत्या स्पष्ट हुआ है। आगे की कार्रवाई इसी आधार पर की जाएग

देर रात काफी मशक्कत के बाद पत्रकारों की मदद से थाने में दर्ज हुई शिकायत देखना यह भी है कि जब शिकायत दर्ज करने में इतनी समस्या हो रही है तो जांच प्रक्रिया पूरी होने में कितनी समस्या होगी



*********************************

काल करे 7039403464

**********************************

**********************************

************************************

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *