नेवढ़िया मड़ियाहूं आज नेवढ़िया गाँव में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील गौतम के नेतृत्व में कॅरोना वायरस को देखते हुए लाक डाउन का पालन करते हुए। अपने गाँव के अम्बेटकर मूर्ति पर माला पहनाकर बाबा साहब को नमन किये साथ मे अपना दल (एस) के नेता चन्द्रशेखर पटेल ने बाबा साहब के चरणों पुष्प अर्पित किये और छोटे बच्चों को मिठाई खिलाये और उनको कॅरोना के विषय में कहा कि बच्चों आप अपने घर में रहें और घर में ही पढ़ाई करें और भारत के प्रधानमंत्री मोदी जी के आदेश का पालन करे क्योकि आज ही प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश को महामारी से बचाने के लिये लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ा दिए है।तो हमलोगों को भी अपने -अपने घरों में रहकर इस कॅरोना को दूर भगाना है।और आज जिसका जन्मदिवस हम मना रहे है वह बाबा साहब हमेशा गरीबों,वंचितों और शोषितों को संवैधानिक अधिकार दिलाने वाले महामानव थे।संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर के संविधान से ही आज पूरा देश चल रहा है।
हिंदी दैनिक वैभव उजाला
Voice of Young India