- Homepage
- ताजा समाचार
- सुदनीपुर गाव के एक मकान में क्रिश्चियन धर्म के लोगों पर पूजा पाठ को ले कर बजरंग दल के अध्यक्ष का आरोप
सुदनीपुर गाव के एक मकान में क्रिश्चियन धर्म के लोगों पर पूजा पाठ को ले कर बजरंग दल के अध्यक्ष का आरोप
सुदनीपुर गाव के एक मकान में क्रिश्चियन धर्म के लोगों पर पूजा पाठ को ले कर बजरंग दल के अध्यक्ष का आरोप
मड़ियाहूँ कोतवाली क्षेत्र के सुदनीपुर गांव में शनिवार को क्रिश्चियन धर्म के लोगों ने एक मकान में जुटकर पूजा पाठ कराने का खेल कर रही थी। मकान में दर्जनों महिलाएं जुटी हुई थी। आरोप है कि सभी धर्म परिवर्तन कराने के लिए दीक्षा ले रही थी तभी सूचना पर बजरंग दल के अध्यक्ष आशुतोष सिंह “बच्चा भईया” को मिली। सूचना की छानबीन करने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी टीम के साथ सुदनीपुर गांव में पहुंचकर सियाराम मौर्या के मकान में हो रहे पूजा पाठ को देखा और वैश्विक महामारी कोरोना में बिना सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए एवं लॉकडाउन का उल्लंघन कर दर्जनों महिलाओं के बीच पूजा पाठ कराने का खेल धड़ल्ले से जारी था। बच्चा भईया ने यह खेल रुकवाने का काफी प्रयास किया और वहां धर्म परिवर्तन करा रही दो वृद्ध महिलाओं से बात किया तो दोनों महिलाएं उन पर ही उल्टे भड़क उठी। जिस पर उन्होंने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक मकान से तीनों महिलाओं को अपने साथ थाने चलने की बात कही तो महिलाएं इधर-उधर भागने लगी और थाने जाने से इनकार करने लगी। जब पुलिस का दबाव पड़ा तो दोनों महिलाएं थाने चलने के लिए तैयार हुई। बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पुलिस एवं महिलाओं के साथ थाने पहुंचकर कार्रवाई करवाने की बात कोतवाल से कही है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
*********************************
काल करे 7039403464
**********************************
**********************************