मुख्तार अंसारी के नजदीकी सहयोगी मछली माफिया पारस सोनकर के विरुद्ध FIR पंजीकृत, 12 लाख की कीमत की 10600 किलो मछली, एक ट्रक व एक पिकअप सीज
*मुख्तार अंसारी के नजदीकी सहयोगी मछली माफिया पारस सोनकर के विरुद्ध FIR पंजीकृत, 12 लाख की कीमत की 10600 किलो मछली, एक ट्रक व एक पिकअप सीज*
पुलिस व जिला प्रशासन ( खाद्य सुरक्षा विभाग व मत्स्य विभाग) द्वारा जनपद में मछली के विधि-विरुद्ध तरीके से किये जा रहे व्यापार पर कार्यवाही करते हुए आज थाना मोहम्दाबाद पर FIR नम्बर 440/20 धारा 188,269 IPC , धारा 03 महामारी अधिनियम 1897, 05/08 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 व 31(1)/63 खाद्य सुरक्षा व मानक अधिनियम 2006 के अंर्तगत 03 अभियुक्तों के विरुद्ध दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया गया है।
कुल 10600 किलो मछली
कीमत 12 लाख रुपये
उल्लेखनीय है कि पारसनाथ सोनकर के द्वारा मछली के व्यवसाय को विधि विरुद्ध तरीके से संचालित कर आस पास के कई जिलों व सीमावर्ती प्रदेश बिहार में सप्लाई किया जाता रहा है। पुलिस को गोपनीय जानकारी होने के बाद सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर यह कार्यवाही की गई है। यह भी महत्वपूर्ण है कि पारसनाथ सोनकर का जुड़ाव मुख्तार अंसारी गिरोह से रहा है एवं इस व्यवसाय से अर्जित धन को इस गैंग के गुर्गों को सुविधाएं उपलब्ध कराने में इस्तेमाल करने की बात भी प्रकाश में आई