ताजा समाचार

मड़ियाहूँ एक पौधे लगाकर मनाया गया बराईकला ब्लॉक रामनगर स्थित जौनपुर पौधशाला के प्रबन्धक फ़ुजैल अहमद खान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया अमरूद का पौधा लगाकर

रिपोर्ट अफ्फान अहमद

विश्व पर्यावरण दिवस

मड़ियाहूँ
एक पौधे लगाकर मनाया गया बराईकला ब्लॉक रामनगर स्थित जौनपुर पौधशाला के प्रबन्धक फ़ुजैल अहमद खान द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस बड़े उत्साह से मनाया गया इस अवसर पर अमरूद का पौधा लगाकर फ़ुजैल अहमद खान द्वारा वृक्षारोपण की शुरूआत की। इस अवसर पर उपस्थित पौधशाला कार्यरत कर्मचारी को सम्बोधित करते हुए कहा पौधों की बड़ी महिमा है। क्यों कि यह वृक्ष खुदा का दिया हुआ हमलोगों के लिए एक तोहफा है। प्राकृतिक की महिमा है जो वृक्ष छोटे से बड़े होकर सभी मनुष्य पशु पक्षियों को शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं। और अशुद्ध ऑक्सीजन को नष्ट करते हैं। आगे श्री अहमद ने कहा कि भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाप्रशासन द्वारा शुद्ध वातावरण के लिए ही देश प्रदेश जनपद के नागरिकों के लिए ही वृहर वृक्षारोपण व्यापक स्तर चलाया जाता है। इस राष्ट्रीय कार्यक्रम वृक्षरोपण को सफल बनाने के उद्देश्य से हमने नर्सरी डाली है। जिससे किसानों को अच्छे से अच्छे गुणवत्ता के पौधे किसानों को उपलब्ध हो और भरी सर्व प्रथम प्राथमिकता किसानों को सस्ते दर पर पौधे उपलब्ध तथा किसानों को लाभ होगा। और अधिक से अधिक वृक्षरोपण होगा और भारत सरकार उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिलाप्रशासन द्वारा राष्ट्रीय कार्य वृक्षारोपण चलाये जा रहे हैं तथा वह सत प्रतिशत सफल होगा। जिसमें उपलब्ध है जौनपुर पौधशाला बराईकला ब्लॉक रामनगर में अच्छे नस्ल के शीशम, साहगवन, युरिलिकटुस सहजन अमरूद आम ,नीम, जामुन नीबू करैला आवंला बैर लाठिया कांस शरीफा कथडी बेल बॉटल बर्ष एवं फूल पत्ती के शालाकर पौधे सस्ते राजकीय दर पर दिया जाये किसानों को यही मेरी पूरी कोशिश है इससे बड़ा पुनीत कार्य कुछ भी नही है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *