- Homepage
- ताजा समाचार
- कोरोना महामारी व गांव में हो रहे छोटे-मोटे विवाद के संबंध में उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं प्रभारी मड़ियाहूं ने नद्दी रामपुर में लोगों को आवश्यक निर्देश दिया
कोरोना महामारी व गांव में हो रहे छोटे-मोटे विवाद के संबंध में उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं प्रभारी मड़ियाहूं ने नद्दी रामपुर में लोगों को आवश्यक निर्देश दिया
रिपोर्ट अफ्फान अहमद
मडियाहूँ स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामपुर नद्दी के ग्रामीणों के साथ नोबल कोरोना संक्रमण के बढते प्रकोप व गांव मे आये दिन हो रहे मामूली मामलों मे झगडे को तूल दे कर बडा़ बनाने को मद्देनजर दिशानिर्देश व संक्रमण से बचने का उपाय बताते उपजिलाधिकारी कौशलेश मिश्रा ने ग्राम प्रधान व ग्राम वासीयों से कहां की गांव मे ग्राम समाज की जमीन पर अवैध कब्जा, आवादी की जमीन नाली पानी निकासी खुटा नाद चर्नी को ले जैसी समस्याओं को लेकर ग्रामीणों में फौजदारी जैसी बडी समस्या आये दिन पैदा हो रही।जिसे ग्राम प्रधान व गांव के मानिन्द लोग मामले मे हस्तक्षेप कर दोनो पक्षों को पंचायत के माध्यम से हल करें अगर दोनो पक्ष सहमत नहीं होते तो कोतवाली पुलिस को सुचित करें विवाद को न बढने दे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी विजय सिहं व प्रभारी निरिक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने भी ग्राम वासीयों को समस्याओं को सुलझाने की बात कही।