ताजा समाचार

पति बाहर गया कमाने के उद्देश्य से और पत्नी का चला चचेरे देवर से चक्कर

चकई पुर नेवढ़िया की चंदा की शादी 2011 में बरसठी के बघनरी गांव निवासी कमलेश पटेल के साथ हुई थी।दोनो ने अग्नि को साक्षी मानकर एक दूसरे का जीवनभर साथ निभाने का वादा किया था।दोनो पतिपत्नी के संबंधों से एक बेटी पलक ने जन्म लिया ।पत्नी और बेटी को बेहतर जीवन देने के उद्देश्य से कमलेश बाहर रोजीरोटी कमाने गया तो चंदा का पड़ोस के युवक विनोद पटेल जो चंदा का रिश्ते में देवर लगता था से आंखे चार हुई तो दोनो एक दूसरे को दिल दे बैठे।फिर शुरू हुआ इश्क की दरिया में डूबने उतराने का सिलसिला।कहा जाता है कि इश्क और मुश्क छुपाए नही छुपता वही चंदा और विनोद के भी साथ हुआ और दोनो साथ जीने और मरने की कसम खा लिये।इश्क में डूबी चंदा अपने पति कमलेश को छोड़ने का निर्णय ली तो विनोद उसे सहारा देने का।प्यार की चर्चा आम होने पर दोनो के परिजन दोनो को बहुत समझने का प्रयास किये।लेकिन दोनो अपने निर्णय पर अड़े रहे।पहले पति कमलेश ने दोनो की शादी कराने का निर्णय लेते हुए कदम बढ़ाया और स्टाम्प पेपर पर लिखा पढ़ी के बाद कमलेश और चंदा ने एक दूसरे से वैवाहिक संबंध तोड़ कर एक दूसरे से इस शर्त पर अलग हुए की दोनो से पैदा हुई बेटी छः वर्ष की पलक कमलेश के साथ रहेगी।कल दोनो ने सरसरा के खोझीबिर मंदिर में परिजन ,प्रधान और गांव वालों के समक्ष एक दूसरे को वरमाला पहनकर अपने नव जीवन की शुरुआत किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *