महिला प्रधान ने अपने पैसे से थर्मल स्कैनर खरीदकर बेटे से करवाया ग्रामवासियों का कराया थर्मल स्कैनिंग ।
क्षेत्र में हो रही है प्रशंसा ।
नेवढ़िया कोरोना से आज पुरा विश्व लड़ रहा है कोरोना से जंग जितने के लिये सरकार तरह तरह की उपाय कर रही है इस जंग में रामनगर विकास खंड के प्रधानो द्वारा चढ़ बढ़ कर सहयोग किया जा रहा है । इसका उदाहरण विकास खण्ड के बहरी गाँव की ग्रामप्रधान निर्मला पाठक द्वारा अपने ब्यक्तिगत धन से थर्मल स्कैनर मशीन सेनेटाइजर व मास्क मंगा कर बाहर से आये प्रवासी व गांव के सभी जनता का थर्मल स्क्रेनिग अपने बेटे द्वारा करवा रही है ।गाँव में सेनेटाइजर का छिड़काव कराकर लोगो को मास्क का भी वितरण करवाया। और गाँव के लोगों से अपील भी किया कि आप लोग सोशल डिस्टेंसिग का पालन करे ।आप जब सुरक्षित रहेंगे तो पूरा क्षेत्र सुरक्षित रहेगा । इस मौके पर प्रधानपति इन्द्रमणि पाठक समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
Post Views: 167