कोरोना संक्रमित पाये जाने पर जहांसापुर गांव किया गया सील:
मछलीशहर।स्थानीय विकास खण्ड के जहांसापुर गांव में एक महिला के कोरोना संक्रमित पाये जाने पर प्रशासन ने गांव को सील कर दिया।इस गांव में शनिवार को महिला के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट मिली थी।इसलिए इस गांव को हॉटस्पाट घोषित किया गया है।
बताया जाता है कि क्षेत्र के जहांसापुर गांव निवासी जयमंगल अपनी 33 वर्षीय पत्नी सरोजा के साथ मुंबई से पांच दिन पहले घर आया है। होम क्वाइनटाइन में रहता था।पति पत्नी की जांच के लिए सैम्पल भेजा गया था पति जयमंगल की रिपोर्ट निगेटिव आयी हैं, जबकि पत्नी की पॉजिटिव आयी है।यह मुम्बई उपनगर के साइन में रहता था ।जो धरावी से थोड़ी ही दूरी पर है।स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद शनिवार को सायं गांव में पहुची है,जहाँ से मरीज सरोजा को एम्बुलेंस द्वारा इलाज के लिए वाराणसी भेजा ।कोरोना मरीज मिलने के बाद गाव में दहशत व्याप्त है।मरीज के ससुर रमाकांत पेशे से अधिवक्ता है।सिविल कोर्ट जौनपुर में प्रैक्टिस करते हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक आर पी विश्वकर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद डब्लू एच ओ के दिशा निर्देश के तहत घर घर जाकर टीम संक्रमण का पता लगाएगी।इसके लिए स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया है।इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर किसी भी प्रवासी की थर्मल स्कैनिंग नही की जाएगी।उन्होंने कहा कि थर्मल स्कैनिंग से संक्रमण का खतरा बढ़ गया था।इसकी जगह अब बाहर से आये व्यक्ति को 21 दिन तक होम क्वारन्टीन किया जा रहा है।गॉव की आशा,प्रधान व अन्य स्वास्थ्य कर्मी इनपर नजर रखेंगे।जिसको कोई लक्षण मिलेगा।उसकी तत्काल जांच होगी।