ताजा समाचार मड़ियाहूं

लाकडाउन चाहे जितना बढ़े लेकिन जौनपुर वासियों के लिए मेरा राहत अभियान जारी रहेगा

रिपोर्ट रोहित कुमार पटेल

मड़ियाहूँ ब्लाक रामपुर थाना सुरेरी गांवसभा कादीहद मे रासन वितरण करते हुए अशोक सिंह का राहत अभियान। जौनपुर: सरकार द्वारा लॉक डाउन 4 की सांकेतिक घोषणा के बावजूद वरिष्ठ उद्योगपति समाजसेवी अशोक सिंह ने कहा कि लाकडाउन चाहे जितना बढ़े लेकिन जौनपुर वासियों के लिए मेरा राहत अभियान जारी रहेगा। सरकार की योजना कुछ भी हो लेकिन उसमें सहयोग देते हुए जब तक यही स्थिति रहेगी लोगों की मुश्किल दूर करने का प्रयास करता रहूंगा । अशोक सिंह ने जौनपुर के कादीहट मड़ियाहूं में एक राशन वितरण कार्यक्रम में उक्त बातें कहीं । मीडिया से बात करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई 20 लाख करोड़ रुपए के पैकेज की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि हमें प्रधानमंत्री के आश्वासन पर भरोसा है । अब यह आशा जगी है कि कुछ छोटे-बड़े उद्योग धंधे ,कुटीर उद्योग शुरू हों सकते हैं। हालांकि लाकडाउन लागू रहने तक हमारा यह राहत अभियान लगातार जारी रहेगा । उन्होंने बृजेश सिंह सनी के सानिध्य में कादीहद मड़ियाहूं में आयोजित राशन वितरण के दौरान जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितररित किया और उक्त उद्गार व्यक्त किए।। इस अवसर पर उनके साथ जितेंद्र सिंह रिंकू, पिंटू सिंह, अवधेश सिंह ,बंटी के साथ सत्येंद्र सिंह ,प्रदीप यादव, ओम प्रकाश उपाध्याय और आजम शेख आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *