मड़ियाहूं

मड़ियाहूं कस्बे के दो अलग-अलग वार्डो में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर गैलरी मशीन सोमवार को लगाया गया

मड़ियाहूं कस्बे के दो अलग-अलग वार्डो में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर गैलरी मशीन सोमवार को लगाया गया

मडियाहूँ स्थानीय नगर की आम जनता की सेवा करना हमारा प्रथम कर्तव्य है कोरोना की जंग में बचाओ हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क लगाएं नियमित रूप से अपने हाथों को धुलते रहे अपने घरों में रहे अति आवश्यक हो तो घर से बाहर निकले और जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्ष मड़ियाहूँ रुखसाना कमाल ने नगर के दो वार्ड मिश्राना और सदर गंज पश्चिमी में ऑटोमेटिक सेनीटाइजर गैलरी मशीन का उद्घाटन करते हुए सोमवार को कही। उन्होंने कहा की महामारी फैली हुई है सभी लोगों को एक दूसरे का सहयोग करते हुए अपने घर पास पड़ोस कहीं भी गन्दगी न होने दें कूड़ा करकट को अपने स्थान पर रखें जिससे सफाई हो सके सभी सम्मानित सभासदों से अपील है कि अपने-अपने वार्डों में सैनिटाइजर मशीन से छिड़काव करावे नालियों की सफाई एवं कूड़े का निस्तारण करा ए पतली गलियों में ई-रिक्शा से सैनिटाइज करावे नगर पंचायत के कर्मचारी गण सभी प्रकार की सुविधा देने के लिए तैयार हैं उन्होंने अपील किया कि यदि बाहर से कोई व्यक्ति आता है तो उसकी सूचना तत्काल कोतवाली में दें अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को दें कहीं भी मेरे योग्य कोई सेवा हो कोई जानकारी हो तो निसंकोच मुझसे तत्काल संपर्क करें मैं नगर वासियों की सेवा में सदैव आपके साथ खड़ी हूं। इस अवसर पर सुनील साहू, हाजी ईशा फारूकी, मोहनलाल चौरसिया, जहांगीर, शाहज़ादे सभासद,इरफान कुरैशी, वैस फारूकी नगर के तमाम लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *