- Homepage
- ताजा समाचार
- नगर के पांच कालेजों को प्रशासन द्वारा बनाया गया है कोरंटाईन सेन्टर
नगर के पांच कालेजों को प्रशासन द्वारा बनाया गया है कोरंटाईन सेन्टर
मडियाहूँ स्थानीय नगर के पांच कालेजों को प्रशासन द्वारा बनाया गया है कोरंटाईन सेन्टर इन सेन्टरों मे महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, में मीलों, फैक्ट्रियों व अन्य जगहों पर काम करने वाले 99 प्रतिशत लोग उत्तर प्रदेश के व बिहार के रहने वाले हैं।जिन्हें अपने अपने प्रदेशों की सरकार जीन जीन जनपदों के रहने वाले है।उन्हें उनके घर पहुंचने मे सहयोग कर रही है मगर उनको कोरंटाईन की सीमा समाप्त करने के बाद जनपद से लेकर नगरपंचायत व तहसील क्षेत्र के सम्स्त विकास खण्डों मे शासन प्रशासन द्वारा कोरंटाईन सेन्टर बनाये गये है।जहां पर बाहर से आनेवाले लोगों को कोरंटाईन सेंटर में समय सीमा की अवधि तक रहकर ही अपने गाव घर पर जांचोपरांत नेगेटिव आने पर ही जा पायेंगे।
मडियाहूँ नगरपंचायत के अन्दर पांच वार्डों के पांच कालेजों जैसे स्वामी विवेकानंद इणटर कालेज के कोरंटाईन सेन्टर मे आज तक कोरंटाईन कर रहे लोगों की संख्या 115 हैं यहां पर इन लोगों के नाश्ते खाने के सारे इन्तजाम नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी डा. संजय सरोज के जिम्मेदारी पर है।वह यहां के लोगों की हर व्यवस्था को सुचारु रुप से देख रहे है। वहीं दूसरा सेन्टर खैरुद्दीन गंज वार्ड स्थित बी.एन.बी. इण्टर कालेज मे 176 लोग कोरंटाईन सेन्टर मे है तीसरा सेन्टर भंडरिया टोला ईदगाह रोड कल्पना बी.टी.सी. कालेज में 104लोग कोरंटाईन सेन्टर में चौथा व पांचवां दिलावरपुर वार्ड के कल्पना इण्टर कालेज व मां कौशल्या महाविद्यालय ये दोनों कालेज अपस मे सटे हुए है इन दोनो मे कूल 147 लोग कोरंटाईन सेन्टर मे हैं। मौजूदा समय में इन पांचों सेन्टरों मे कूल 542 लोग कोरंटाईन सेन्टरों मे अपने अपने डाक्टरों द्वारा किये गये जांच प्रक्रिया मे आने वाले रिपोर्ट का इन्तजार कर रहे है।
दूसरी तरफ नगर वासीयों मे दहशत का माहौल बना हुआ है और बनने का सही वजह भी है क्योंकि ये सारे कोरंटाईन सेन्टर चौतरफा नगर सीमा के 1 किलोमीटर के परिधि मे है। यही वजह है की नगर वासीयों की रात की नीदं भी हराम हो गयीं हैं।नगर वासी ईश्वर से यही प्रार्थना करने मे लगे है की इन कोरंटाईन सेन्टरों मे किसी को कोरोना संक्रमण का लक्षण न हो।