ताजा समाचार

पी ओ के हमारा है हम इसे लेकर रहेंगे, मड़ियाहूं में गरजे अमित शाह

पी ओ के हमारा है हम इसे लेकर रहेंगे, मड़ियाहूं में गरजे अमित शाह

लोकसभा क्षेत्र मछली शहर के मड़ियाहूं विधानसभा स्थित श्री रामलीला मैदान मडियाहू में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इंडिया गठबंधन के पास कोई चेहरा नहीं है। जब उनसे पूछा जाता है तो कहते हैं कि हम बारी-बारी से प्रधानमंत्री बन जाएंगे। उन्होंने कहा देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को मडियाहू में जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन पर हमला बोला। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए अखिलेश यादव और राहुल गांधी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राम भक्तों पर गोली चलाने वालों और राम भक्तों के लिए मंदिर बनवाने वालों के बीच का चुनाव है ।उन्होंने कहा कि इन लोगों ने वोट बैंक की राजनीति करने में कोई कसर नहीं छोड़ी ।अखिलेश बाबू, डिंपल भाभी, राहुल बाबा, सोनिया सबको राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मंदिर ट्रस्ट द्वारा निमंत्रण भेजा गया था, लेकिन यह लोग नहीं आए, क्योंकि यह अपनी वोट बैंक से डरते हैं ।उन्होंने जनसमूह से पूछा की प्राण प्रतिष्ठा में जो न गया हो उसे वोट देना चाहिए ।उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि उनका गठबंधन परिवार बादियो का गठबंधन है। यह सभी अपने बेटे बेटियों के लिए काम करते हैं।अमित शाह ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान और एटम बम वाले बयान पर हमला बोला। उन्होंने कहा मणि शंकर अय्यर डराते हैं कि पाकिस्तान के पास एटम बम है पी ओ के मत मांगो। हम भाजपा वाले हैं डरना नहीं जानते आपको डरना है तो डरो । पी ओ के भारत का अभी अंग है था और रहेगा। हम पी ओ के लेकर रहेंगे ।अमित शाह ने पीएम चेहरे को लेकर हमला बोला उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास पीएम का कोई चेहरा नहीं है जब उनसे पूछा जाता है कि आपका प्रधानमंत्री प्रत्याशी कौन है तो वह कहते हैं कि हम बारी-बारी से बन जाएंगे। उन्होंने कहा कि इतना बड़ा देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री 56 इंच सीने वाला चाहिए ।देश चलाना कोई पंचूर्ण की दुकान चलाना नहीं है। 44 डिग्री सेल्सियस तापमान में प्रस्तावित कार्यक्रम में निर्धारित समय पर पहुंचे अमित शाह ने भाजपा की उपलब्धियां के साथ लोगों से जन समर्थन मांगा। कहा कि 70 सालों तक कांग्रेस ने राम मंदिर निर्माण को लटकाए रखा । गठबन्धन पर प्रहार करते हुए कहा कि अगर यह जीत भी गए तो इनका प्रधानमंत्री कौन बनेगा ममता बनेगी लालू बनेंगे या कौन बनेगा राहुल कहते हैं कि हम बारी-बारी से बनेंगे। उन्होंने कहा कि यह परचुरन की दुकान नहीं है देश चलाने के लिए मजबूत प्रधानमंत्री चाहिए जो केवल नरेंद्र मोदी है ।उन्होंने कांग्रेस और सपा की ओर इशारा करते हुए कहा कि अगर दो शहजादे सत्ता में आए तो राम मंदिर में बाबरी ताला लगवा देंगे। भ्रष्टाचार पर सख्त रवैया अपनाते हुए अमित शाह ने कहा कि अखिलेश और राहुल को समझ लेना चाहिए कि भ्रष्टाचार करोगे तो जेल जाओगे ।उन्होंने सपा व कांग्रेस के राज्य में आलिया मालिया जमालिया (आतंकवादी) घुसपैठ करते थे, लेकिन मोदी के जमाने में भारत सर्जिकल स्ट्राइक करता है और घर में घुसकर मारता है। राहुल गांधी कहते हैं की हम सत्ता में आए तो धारा 370 वापस लाएंगे ।ट्रिपल तलाक भी वापस लेंगे। गलती से भी शहजादे वापस आए तो राम मंदिर में बाबरी वाला ताला लगवा देंगे। यह लोग आतंकवादियों को क्लीन चिट देने का काम करते हैं। एक बार पहले भी दोनों शहजादे एक हुए थे लेकिन जनता ने इनका सुपड़ा साफ कर दिया था। अयोध्या में राम मंदिर बनवाया है काशी विश्वनाथ का कोरिडोर बन गया है और सोमनाथ को भव्य स्वरूप दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मछली शहर में सांसद बीपी सरोज ने ग्राम सड़क योजना के तहत 1300 किलोमीटर सड़के बनवाई, 1300 करोड रुपए से भडेहरी केराकत पुल बनवाया। 136000 गरीबों को पक्का घर बनवाया ।941000 घरों में शुद्ध पेयजल की टोटी पहुंचाने का काम किया। 12000 से अधिक शौचालय बनवाए ।उन्होंने मछली शहर लोकसभा के प्रत्याशी बीपी सरोज को प्रचंड बहुमत से जीताने के लिए उपस्थित जनसमूह से अपील किया। इस अवसर पर ब्रह्मदेव मिश्र, चन्द्र प्रकाश सिंह पप्पू, मनोज सिंह, सुषमा पटेल, दिग्विजय पटेल ,डॉक्टर आरके पटेल ,डॉक्टर लीना तिवारी, सीमा द्विवेदी ,अवधेश नारायण राय, लाल बहादुर पटेल, दिनेश चौधरी, प्रांशु दत्त दुबे, डॉ परमजीत सिंह, कमलजीत सिंह गब्बर सहित भाजपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री मछली शहर डॉक्टर अजय सिंह ने किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *