- Homepage
- ताजा समाचार
- मुख्तार अंसारी को सजा मिले ही गूंजा हर हर महादेव का नारा
मुख्तार अंसारी को सजा मिले ही गूंजा हर हर महादेव का नारा
वाराणसी : पूर्वांचल के सबसे चर्चित अवधेश राय हत्याकांड मामले में दोषी माफिया मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा मिली है। वाराणसी के एमपी -एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश अवनीश गौतम ने जैसे ही मुख्तार अंसारी को सुनाई, वैसे ही कोर्ट रूम में हर -हर महादेव का उद्घोष हुआ। सजा सुनाए जाने के बाद कोर्ट रूम से निकलते ही अवधेश राय के भाई और केस में मुख्य गवाह अजय राय कोर्ट के चौखट पर दंडवत किया। इस दौरान अजय राय ने कहा कि करीब 32 साल पहले हुए हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के सजा के लिए मैंने और मेरे परिवार ने 31 साल से ऊपर का इंतजार किया है। फैसला हमारे पक्ष में आया है, मैंने न्यायपालिका को दंडवत कर धन्यवाद दिया है। अजय राय ने कहा कि एक लंबा समय न्याय के लिए इंतजार करना पड़ा है। हमारे सभी साथियों ने इस केस में डटकर हमारा पूरा साथ दिया।