उत्तर प्रदेश

महरखा गांव मे मुख्य सङक की मरम्मत को लेकर स्थानीय लोगो ने किया जमकर हंगामा-

महरखा गांव मे मुख्य सङक की मरम्मत को लेकर स्थानीय लोगो ने किया जमकर हंगामा——

विकास खंड चहनिया के महरखा गांव में निर्माणाधीन मुख्य मार्ग मरम्मत को लेकर ग्रामीणों ने गुरुवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया ।चेताया कि जल्द मरम्मत नहीं कराया गया तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
क्षेत्र के महरखा गांव के पंचायत भवन को जाने वाले मुख्य मार्ग की बदहाली को देखते हुए ग्रामीणों की शिकायत पर ग्राम पंचायत द्वारा काम तो शुरू करा दिया गया। लेकिन लगभग तीन महीने से आधा अधूरा निर्माण कराकर रोक दिए जाने से ग्रामीणों को आवागमन करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को मुख्य मार्ग पर पहुंचकर जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया चेताया की जल्द मरम्मत कार्य नहीं कराया गया तो हम लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। ग्रामीणों ने बताया कि बगल में ही विधायक प्रभु नारायण यादव द्वारा लगभग 800 मीटर इंटरलॉकिंग का कार्य उसी समय शुरू हुआ था जो महीनों पूर्व पूर्ण कर लिया गया ।जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी सहूलियत हो रही है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से राम नगीना शर्मा, विनोद सिंह, साधू यादव ,भिखारी राम,खटरू सिंह, सेचुराम,सुरेंद्र यादव,रामकृत सहित तमाम लोग शामिल।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *