ताजा समाचार

शहादत को सलाम काव्य गोष्ठी संपन्न

*”शहादत को सलाम काव्य गोष्ठी संपन्न”*
आज दिनांक 9 अप्रैल 2023 को पूर्वांचल काव्य मंच जौनपुर के पटल पर “शहादत को सलाम काव्य गोष्ठी” का आयोजन किया गया। उक्त काव्य गोष्ठी जलियांवाला बाग हत्या कांड में शहीदों को श्रद्धांजलि एवं आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शौर्य दिवस के परिप्रेक्ष्य में मंच के संस्थापक आ० राजबहादुर यादव जौनपुर द्वारा आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत आ० सुशील कुमार पाठक जी (छत्तीसगढ़) के द्वारा मां सरस्वती वंदना से हुई। तत्पश्चात कार्यक्रम अध्यक्ष आ० रामसाय श्रीवास ‘राम’ जी (छत्तीसगढ़) द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप उद्बोधन एवं काव्य पाठ की प्रस्तुति की गई।ततक्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आ० रामदेव शर्मा ‘राही’ द्वारा पटल पर शहीदों के श्रद्धांजलि स्वरूप सुंदर गजल एवं काव्य पाठ की प्रस्तुति की गई और कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि आ० सुमति श्रीवास्तव (जौनपुर) द्वारा सुंदर काव्य पाठ की प्रस्तुति की गई। आ० रचना सिंह वानिया (मेरठ) द्वारा कार्यक्रम का उत्कृष्ट एवं मनोहारी संचालन किया गया। काव्य गोष्ठी में आ० रामनिवास तिवारी ‘आशुकवि’ निवाड़ी, मध्य प्रदेश, आ० आलोक कुमार यादव वाराणसी, आ० आदेश शिखर जी मेरठ, आ० अनंत राम चौबे जी ‘अनंत’ जबलपुर, मध्य प्रदेश, आ० डॉ कमला माहेश्वरी जी ‘कमल’ बदायूं उत्तर प्रदेश, आ० शिशिर देसाई जी मध्य प्रदेश, आ० डॉ. संजय सिंह जौनपुर, आ० ऊषा टिपड़ेवाला चेन्नई एवं आ० माणिक सिंह ‘कोंच’ आदि कवियों ने अपनी उत्कृष्ट काव्य पाठ की प्रस्तुति से मंच को सुशोभित किया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *