- Homepage
- ताजा समाचार
- श्री पारस नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सुंदरकांड एवं भंडारे का किया गया आयोजन
श्री पारस नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सुंदरकांड एवं भंडारे का किया गया आयोजन
श्री पारस नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा सुंदरकांड एवं भंडारे का किया गया आयोजन-
—————————————-
कमले मिश्र
मछलीशहर जौनपुर -जनपद के तहसील मछलीशहर क्षेत्र के ग्राम सभा पौहां बेलासिन गांव में स्थित श्री पारस नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा हर शनिवार को सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन किया जाता है भंडारे के आयोजन मछलीशहर के मड़ियाहूं रोड पर स्थित लालती हॉस्पिटल के डायरेक्टर संस्थापक और श्री पारस नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष डॉ दीपक दुबे द्वारा कराया गया ।श्री पारस नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट के जिलाध्यक्ष /लालली हास्पिटल के डायरेक्टर डा0दीपक दूबे ने बताया कि हर शनिवार को मेरे द्वारा सुंदरकांड एवं भण्डारे का आयोजन किया जाएगा और प्रयास कर रहा हूँ कि हर शनिवार को मेले का भी आयोजन किया जाए। डा0 दीपक दुबे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा विशाल काय शिवलिंग जनपद में कही और नही है। बताते चले कि मंदिर के पुजारी श्री रमाशंकर तिवारी से बातचीत करने के दौरान उन्होंने बताया कि इस मंदिर का निर्माण सन् 1353 ई. पौहां ग्राम सभा के निवासी स्वर्गीय विश्वनाथ तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया था।उन्होंने बताया कि श्री पारस नाथ महादेव मंदिर की महिमा बड़ी अपरम्पार है इनकी शरण में जो भी भक्त आता है वह खाली हाथ नहीं जाता उनकी मन्सा अवश्य पूर्ण होती है और हर शनिवार को शाम सुंदरकांड एवं भण्डारे का आयोजन किया जाता है ।इस अवसर पर श्री पारस नाथ महादेव मंदिर सेवा समिति ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष शम्भूनाथ दूबे ,जटाशंकर तिवारी, पूर्व समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, राष्ट्रीय सचिव ओप्रकाश तिवारी, प्रदेश अध्यक्ष कम्पोटर तिवारी,समिति के सदस्य त्रिभुवन नाथ तिवारी, सपा नेता विजय कुमार तिवारी (लल्लू गुरु)व पत्रकार अरुण कुमार तिवारी, पत्रकार कमलेश मिश्र, पत्रकार सतीश चन्द्र दुबे, डा0दीलिप पाल, बबलू सिंह और ग्राम सभा के समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।