- Homepage
- ताजा समाचार
- भोजन में ‘जहर था कि ‘जहरीला हो गया था भोजन
भोजन में ‘जहर था कि ‘जहरीला हो गया था भोजन
सरायअकिल के चकपिनहा गांव में भोजन के बाद सास, बहू व पांच साल के मासूम की मौत और दो की हालत गंभीर मामले की पुलिस बारीकी से जांच कर है। पुलिस का सारा फोकस इस बात पर है कि भोजन में जहर था या भोजन ही जहरीला था। बहुत कुछ तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होगी। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।
चकपिनहा निवासी कंधई दो भाई हैं। कंधई का छोटा भाई किशुन मुंबई में रहकर काम करता है। उसकी पत्नी सरिता गर्भवती है। कंधई मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिजनों का भरण-पोषण कर रहा था, लेकिन इन दिनों आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी थी। दो जून की रोटी का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। भूख से बच्चे बिलबिला रहे थे। मंगलवार शाम को कंधई सोयाबीन की सब्जी व आलू लेकर घर पहुंचा। आटा नहीं था। खाना न होने पर बच्चे रो रहे थे। कंधई की मां शिवकली ने सब्जी बनाई और घर में पीले पड़ चुके आटे से रोटी बनाई। इसके बाद रात करीब नौ बजे परिवार के दो बच्चों को छोड़कर सभी लोगों ने खाना खाया। खाना खाने के एक घंटे बाद सबकी हालत बिगड़ गई। पहले शिवकली की मौत हुई। इसके बाद कंधई की पत्नी सीमा और पांच साल के बेटे डीएम ने दम तोड़ा। कंधई व सरिता की हालत नाजुक है, दोनों को एसआरएन प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने जांच की तो तमाम चीजें चौंकाने वाली थी। मुफलिसी व फाकांकशी के दौर से पूरा परिवार गुजर रहा था। आटे की जांच की तो उसमें कीड़े चलते हुए मिले। आटा पीला पड़ चुका था। उसमें से दुर्गंध भी आ रही थी। घर में खाने का अन्य कोई सामान नहीं था। पुलिस की फोरेसिंक टीम ने घर में बनी सब्जी, रोटी, आटा का नमूना लिया है। इसको जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की कई पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं भोजन में किसी ने जहर तो नहीं डाला था। यदि फूड प्वॉइजनिंग हुई है तो कैसे? इन सब सवालों के जवाब खंगालने में पूरी टीम जुटी है। बहुत कुछ इस मामले की तस्वीर पोस्टमार्टम रिपोर्ट से साफ होने वाली है।