- Homepage
- ताजा समाचार
- ग्राम सभा की जमीन को सुंदरीकरण के नाम पर पाट कर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है
ग्राम सभा की जमीन को सुंदरीकरण के नाम पर पाट कर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है
ग्राम सभा की जमीन को सुंदरीकरण के नाम पर पाट कर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है
शहर से सटे हुए ग्राम सभा रामदास पुर ( ग्राम सभा विशंभरा उर्फ जमुनीपुर ) में आराजी संख्या 148 /074 हेक्टेयर का तालाब है जिसके लिए कई बार सफाई व सुंदरीकरण कराने के नाम पर पैसा पास कराया गया और पैसा पास होने के बाद ना सुंदरीकरण हुआ ना अवैध कब्जा हटा बल्कि कई लोगों की मिलीभगत होने के कारण तालाब की जमीन और पैसे को सुनियोजित तरीके से हजम कर लिया गया जिसमें मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत भी हुई लेकिन लेखपाल व राजस्व निरीक्षक ने गलत रिपोर्ट लगाकर शासन को भी गुमराह किया और गलत रिपोर्ट शासन को भी भेज दिया जबकि
सरोवर का कुल क्षेत्रफल 745 एयर है और खुदाई 370 एयर पर हुई है और अवैध कब्जा अभी भी 375 एयर पर बरकरार है इससे यही मालूम हो रहा है कि यह सब बड़े चालाकी भरे तरीके से लोगों ने मिलकर किया है , ग्रामीणों की मांग है कि तालाब की पैमाइश ही नहीं बल्कि इसकी जांच टीम गठित करके इसकी जांच कराई जाए और ग्राम सभा की जमीन को खाली कराया जाए !