ताजा समाचार

उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का कार्यक्रम संपन्न

स्थानीय न्यायपंचायत नेवादा खण्ड सेवापुरी स्थित जुड़ावन सिंह विद्यालय भीषमपुर मे पर्यावरण विभाग काशी जिला एंव स्वदेशी जागरण मंच तथा भारतीय किसान संघ के संयुक्त प्रयास से पर्यावरण संरक्षण,गो वंश आधारित जहर मुक्त खेती व स्वदेशी, स्वरोजगार ,उद्यमिता विकास, स्वावलंबन, स्वाभिमान के प्रति जागरूकता हेतू उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन का कार्यक्रम किया गया जिसमे वक्ताओ ने छात्र छात्राओ को प्राकृतिक स्वदेशी सुरक्षित स्वावलंबी भावी भारत निर्माणार्थ अपेक्षित ब्यवहार परिवर्तन हेतु यूवावो को प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कालेज की प्रधानाचार्य श्रीमान अशोक कुमार सिंह
ने किया मुख्य अतिथि स्वदेशी जागरण मंच की संयोजिका कविता मालवीय ने गीत व नारो के साथ प्रेरित करते हुए कहा उद्यमिता से गौरव शाली आत्म निर्भर भारत बनेगा भारत को विश्व मे अग्रणी स्थान पर पहुचाने का माध्यम उद्यमिता व स्वरोजगार है। विषय प्रवर्तन करते हुए विशिष्ट अतिथि कृषि विशेषज्ञ-आनन्द प्रकाश सिंह (संयोजक- पर्यावरण काशी जिला) ने पेड़, पानी, प्लास्टिक, ओजोन परत,अम्ल वर्षा, ग्लोबल वार्मिंग, गो वंश आधारित जहर मुक्त खेती पर चर्चा करते हुए बृछारोपण पर जोर देते हुए प्रत्येक छात्र से कम से एक पेड़ लगाने व बचाने का आवाहन किया। कार्यक्रम उमाकांत सिंह, आरती शर्मा, एंव व शिक्षक गण, सामाजिक कार्यकर्ता कृपा शंकर सिंह, प्रदीप सिंह पिण्टू सिंह उर्फ गदा व स्थानीय जन प्रतिनिधि आदि गण मान्य वन्धु सहित सैकड़ो छात्र छात्रा कार्यक्रम मे सम्मिलित रहे, कार्यक्रम का संचालन- भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने किया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *