- Homepage
- ताजा समाचार
- वाराणसी में अचानक तेजी से बढ़ने लगा गंगा जी का जलस्तर, फिर टूटा घाटों का आपसी संपर्क By Yash Seth
वाराणसी में अचानक तेजी से बढ़ने लगा गंगा जी का जलस्तर, फिर टूटा घाटों का आपसी संपर्क By Yash Seth
वाराणसी। हाल ही में गंगा में आयी बाढ़ उतरने के बाद एक बार फिर अचानक जलस्तर में तेज बढ़ोतरी दर्ज की गयी है। पिछले कुछ दिन से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हो रही भारी बरसात के कारण गंगा के जलस्तर में वृद्धि की बात कही जा रही है। पिछले 12 घंटे में ही जलस्तर लगभग ढाई फीट तक बढ़ गया है।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रविवार रात 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 64.55 मीटर पर था। चौंकाने वाली बात ये है कि बीते 12 घंटे में गंगा का जलस्तर कभी 4, कभी 5 तो कभी 8 सेंटीमीटर प्रति घंटे की दर से बढ़ने लग रहा है। गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी को देखते हुए वाराणसी प्रशासन अलर्ट हो गया है। जल पुलिस और एनडीआरएफ टीमों को भी अलर्ट कर दिया गया है।
Post Views: 180