ताजा समाचार

गैस से खाना बनाते समय कच्चे घर में लगी आग लाखों की संपत्ति हुई खाक।

नेवढ़िया आज उत्तर पट्टी गांव में हरिलाल पुत्र रामखेलावन घर में उनकी पत्नी शकुंतला देवी सुबह 6 बजे खाना बनाने के लिए चूल्हे को जलाया तो गैस की पाइप लीकेज होने से आग लग गयी महिला भजकर घर से बाहर आई और शोर मचाया तो गाँव के लोग आये तब तक आग बिकराल रूप ले चुकी थी मौके पर प्रेमचंद विन्द के समर सेबल चलकर गांव वालों ने घंटो में आग पर काबू पाया।लेकिन तब तक 5कुन्तल गेहूँ,1 कुन्तल चावल सरसो दाल खाने के सभी सामान और रजाई गद्दा,कपड़ा,साड़ी के अलावां 5 हजार रुपये भी जलकर खाक हो गया। आग बुझाने वालों साहबलाल,मूसे, धर्मेन्द्र,अजय,प्रेम शंकर आदि गांव के लोगों ने आग बुझाई शकुंतला देवी बहुत ही गरीब है उनकी चार बेटियां रन्नो,मनोरमा, सिम्मल,अंतिका है और एक पुत्र गणेश है जो कि बिकलांग है।उनके पति बेलदारी कर अपने परिवार का जीविका चलाते है।मौके पर गाँव के ग्राम प्रधान उदय राज मिश्रा ने उनको खाने की पीने के समान आटा, चावल,दाल,मशाला,तेल सभी सामान उपलब्ध करवाए वहीं भाजपा के नरेन्द्र शुक्ला भी मदत किये।जानकारी होने पर अपना दल (एस) के अशोक मिश्रा, राजनारायण विन्द,चन्द्रशेखर पटेल,रामलखन विन्द,संजय विन्द आदिलोग पहुँच हर संभव मदद की बात की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *