वाराणसी

वाराणसी : मकान का जर्जर हिस्सा गिरा, पांच दबे, मची अफरातफरी By Yash Seth

वाराणसी। जैतपुरा थाना के कच्चीबाग पीरआला बाबा में मंगलवार को मकान का जर्जर हिस्सा अचानक भरभराकर गिर पड़ा। इसमें परिवार के पांच लोग घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर जुटे लोगों ने घायलों को कबीरचौरा मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।

कच्चीबाग पीरआला बाबा मोहल्ले में फैयाजुद्दीन के परिवार के लोग मंगलवार को मकान के कमरे में बैठकर बात कर रहे थे। इसी बीच कमरे के ऊपर का जर्जर हिस्सा (धरन) भरभराकर गिर गई। इसमें पांच लोग दब गए। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। मलबा हटाकर किसी तरह दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना में वाजबुन्निशा (65), कैसरन्निशा (35), अमीन बीबी (20), रिजा बीबी (11) और फैयाजुद्दीन (22) घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना की सूचना पुलिस व एंबुलेंस को दी गई, लेकिन लगभग एक घंटे बाद तक कोई नहीं पहुंचा। किसी तरह निजी साधन से घायलों को मंडलीय चिकित्सालय पहुंचाया गया। वाजबुन्निशा की हालत गंभीर बताई जा रही है।

incident
भवनों को जर्जर घोषित करने तक सीमित नगर निगम की कवायद, होते हैं हादसे
जैतपुरा की घटना अपवाद नहीं है। शहर में बारिश के मौसम में अक्सर इस तरह के हादसे होते रहते हैं। नगर निगम प्रशासन की ओर से हर साल जर्जर भवन घोषित किए जाते हैं। इसको लेकर भवनस्वामियों को नोटिस भेजकर विभागीय अमला सुस्त पड़ जाता है। कभी-कभार ही भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाती है। इसलिए इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *