- Homepage
- उत्तर प्रदेश
- वृद्ध महिला आश्रम में विराजमान हुए गणेश जी
वृद्ध महिला आश्रम में विराजमान हुए गणेश जी
वृद्ध महिला आश्रम में विराजमान हुए गणेश जी
पहल आपको आगे लाने की (पाल्क संस्था ) द्वारा अपनों से अलग रहकर वृद्ध आश्रम में जीवन जी रही माताओं के जीवन में उत्साह व उमंग लाने के उदेश्य से गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान श्री गजानन गणेश जी की प्रतिमा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ सर पर साफ़ा बाधकर नृत्य व संगीत करते हुए आश्रम में बैठाये गये कार्यक्रम में मुख्य रूप से लीनेस क्लब से मीनू मिश्रा जी, रजनी झींगानी, इनरव्हील क्लब से अध्यक्ष अपराजिता सिंह जी सचिव पूजा अग्रवाल जी रही जिन्होंने अपने हाथ से गणेश जी को लेकर दादी माताओं के साथ नृत्य व भजन करते हुए गणेश जी को पंडाल में विराजमान किये साथ ही मुख्यातिथि द्वारा भजन गाकर ढोलक व मजीरा बजाकर पुरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया गया, भजन कार्यक्रम के बाद आरती व प्रसाद वितरण सभी माताओं को किया गया, कार्यक्रम में आदरणीय गुरु श्री सुशील दवे जी द्वारा पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया, संस्था की ओर से श्रीमती अर्चना खंडेलवाल, तुषार विश्वकर्मा, पूर्णिमा गुप्ता, निर्जला कसेरा, शिवम शर्मा, प्रकाश भारती आदि शामिल रहे, वृद्ध महिला आश्रम कि तरफ से श्याम जी, रूपा जी के साथ सभी सदस्य मौजूद थे, भक्तों को गणेश जी का दर्शन दस दिन तक होगा तथा संस्था कि ओर से कई कार्यक्रम इन दिनों में आयोजित कि जाएगी,