वाराणसी में चेतावनी बिंदु से 9 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है गंगा, तटवर्ती इलाकों में हड़कंप By Yash Seth
वाराणसी। दोबारा घटने के बाद एक बार फिर गंगा का जलस्तर वाराणसी में तेजी के साथ बढ़ रहा है। गुरुवार को दोपहर 3 बजे गंगा का जलस्तर 70.35 था, जो चेतावनी बिंदु 70.262 से 9 सेन्टीमीटर ऊपर है। वाराणसी में गंगा के बढ़ाव से तटवर्ती इलाकों में हड़कंप की स्थित है। पलट प्रवाह से वरुणा और असि नदी के क्षेत्रों में मकानों में पानी भरने लगा है जिससे तटवर्ती बाढ़ राहत शिविर में शरण ले रहे हैं।
केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा के जलस्तर में लगातार 4 सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ोतरी हो रही है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान 71.262 से 91 सेंटीमीटर नीचे है।
शहर के कोनिया, नक्खी घाट, पुरानापुल, सरैया, फुलवरिया, सामनेघाट, नगवा, असि नदी के इलाकों में गंगा नदी के पानी और वरुणा नदी और असि नदी में पलट प्रवाह से तटवर्ती इलाके के लोग भयभीत हैं और लगातार सुरक्षित स्थानों और बाढ़ राहत शिविर के लिए पलायन कर रहे हैं।
देखें तस्वीरें