काशी विद्यापीठ में 8 हजार सीटों पर होंगे एडमिशन, जानिए कब से होंगे शुरू
__छात्रसंघ चुनाव नतीजे पर बवाल जारी, हारे हुए प्रत्याशी पर एजेंसी ने लगाया दबंगई से झूठे हलफनामे पर हस्ताक्षर कराने का आरोप_
वाराणसी। लंबे इंतजार के बाद महात्मा काशी विद्यापीठ के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन की तिथि जारी हो गई है। विश्वविद्यालय ने 30 मई से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। उसके बाद प्रवेश से जुड़ी आगे की गतिविधियां पूरी की जाएंगी।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में यूजी और पीजी में लगभग 8000 सीटें हैं। यहां अमूमन मार्च-अप्रैल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाती है, लेकिन इस बार सत्र 2024-25 के लिए समर्थ पोर्टल के फेर में मई भी खत्म हो गया और प्रवेश शुरू नहीं हो पाया। विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों ने आनलाइन आवेदन लेना शुरू कर दिया था। मुख्य कैंपस में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राएं आवेदन आने का इंतजार कर रहे थे।
शिक्षा मंत्रालय की ओर से समर्थ पोर्टल के जरिये ही प्रवेश प्रक्रिया शुरू कराने की शर्त के बाद विश्वविद्यालय में तकनीकी रूप से दक्ष स्टाफ के अभाव में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने में अड़चन आने लगी। विश्वविद्यालय के उच्चाधिकारियों और स्टॉफ ने दो-दो बार दिल्ली जाकर समर्थ पोर्टल की तकनीकी जानकारी ली। इसके बाद कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने आगामी सत्र में आनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन की सूचना जारी कर दी है।