जौनपुर

निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था और गन्दगी देख भड़के डीएम दिये यह शख्त आदेश लापरवाह कारदायी संस्था पर दर्ज हो मुकदमा

जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर स्थित सद्भावना पुल के निकट हनुमान घाट के सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण जिलधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने पूरी प्रशासनिक टीम के साथ किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य के प्रगति के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।जिलाधिकारी ने घाट पर गंदगी देखकर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जौनपुर संतोष कुमार को फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि साफ-सफाई के कार्य कराया जाए। घाट की बगल के निकट कुछ लोगों के द्वारा पशु पाले गए, जिनका गोबर सीधे नदी में गिरता है, उन्हें नोटिस देने के निर्देश जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए।
निरीक्षण में नमामि गंगे के द्वारा बनाए जा रहे पंपिंग सेट के निर्माण कार्य रुका पाया जिसे देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की और निर्देशित किया कि कार्यदाई संस्था के द्वारा तुरंत कार्य नहीं शुरू किया गया तो एफ आई आर दर्ज करा कर ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने शाही किला के पास कूड़ा डंप न करने के निर्देश अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को दिया। उन्होंने उप जिलाधिकारी सदर ज्योति सिंह को निर्देश दिया कि नगर मजिस्ट्रेट से समन्वय कर किला और सद्भावना पुल के क्षेत्र को सुंदर, आकर्षक बनाए जाने की कार्यवाही करें ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *