ताजा समाचार

तड़पते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीणों ने पिलाया पानी,नहीं बची जान

*तड़पते हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को ग्रामीणों ने पिलाया पानी,नहीं बची जान*

*बड़ागांव*- बड़ागांव थाना क्षेत्र के कानियर ग्राम सभा में शुक्रवार को सुबह में खेत में राष्ट्रीय पक्षी मोर तड़पता हुआ दिखाई दिया ,मौके से गुजर रहे हितेश मिश्रा उर्फ राजू और गृजेश मिश्रा ने देखा तो दौड़ते हुए राष्ट्रीय पक्षी के पास गए उन्होंने देखा राष्ट्रीय पक्षी मोर तड़प रहा था आसपास 5 से 6 और मोर वहीं पर खड़े होकर देख रहे थे, मौके पर पहुंचे हितेश मिश्रा ने बताया कि तड़पते हुए मोर को देखकर वहां मौजूद अन्य पांच से छह मोर वहां से भाग गए जिस पर हीतेश मिश्रा और ग्रीजेश मिश्रा ने जाकर राष्ट्रीय पक्षी को गंगाजल पिलाया और उसके स्थिति को जानना चाहा कि क्या कारण है जिससे राष्ट्रीय पक्षी हमारा तड़प रहा है कुछ देर ही बा द राष्ट्रीय पक्षी तड़पते हुए अपना दम तोड़ दिया हितेश मिश्रा ने तत्काल इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी वन अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल मौके पर वनरक्षक आनंद यादव और वाचर शारदा पटेल पहुंचे और मृत पड़े राष्ट्रीय पक्षी को सम्मान के साथ उसके पोस्टमार्टम के लिए ले गए, वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मृत पड़े राष्ट्रीय पक्षी को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाया जा रहा है जहां पर पोस्टमार्टम करने के बाद राष्ट्रीय पक्षी के मृत होने के कारण को जाना जाएगा और राष्ट्रीय सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *