ताजा समाचार

वीडियो रामनगर व उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं ने कहा ग्राम प्रधान कनावा से कि अगर क्वॉरेंटाइन के पश्चात अगर यह लोग गांव के किसी भी परिवार से मिलते हैं उनके ऊपर कराई जाएगी f.i.r.

मड़ियाहूं रामनगर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा कनावा में जहां कुछ इतने अच्छे परिवार हैं जो कि अगर उनके यहां कोई बाहर से आता है तो ग्राम प्रधान का सहयोग कर उनको क्वॉरेंटाइन के लिए मड़ियाहूं या तो समुचित विद्यालय पर भेज दिए
लेकिन कुछ परिवार ऐसे हैं जोकि जिला अस्पताल प्रभारी निरीक्षक मड़ियाहूं वह पास लेकर के अपने आप को करोना मुक्त बताते हैं और घर पर क्वॉरेंटाइन करने की बात करते हैं इस पर ग्राम प्रधान ने जब वीडियो रामनगर और उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं से संपर्क करके पूरी बात बताई कि उक्त व्यक्ति का कहना है कि हम अपने घर में ही क्वॉरेंटाइन करेंगे तो वीडियो मड़ियाहूं और उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं ने कहा कि अगर वह कहते हैं घर में कहते हैं क्वॉरेंटाइन करेंगे ठीक है लेकिन उनके घर पर कोई भी व्यक्ति आता है या तो वह किसी के घर जाते हैंया तो कहीं दुकान पर जाते हैं तो उनकी वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाए और उनके पूरे परिवार के उपर एफआइआर कराई जाएगी उनका पूरा परिवार न तो किसी से मिलेगा न तो किसी दरवाजे पर जाएगा ना तो किसी के दुकान पर जाएगा कहीं आते जाते दिखाई देते हैं कोई भी व्यक्ति उनका वीडियो रिकॉर्डिंग बनाएगा तो उनके परिवार के सब व्यक्ति के ऊपर f.i.r. करा दी जाएगी यह आदेश वीडियो मड़ियाहूं उपजिलाधिकारी मड़ियाहूं ने दिया है ग्राम प्रधान कनावा को

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *