ताजा समाचार

राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत

राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
कृष्ण कुमार पांडेय
जौनपुर। अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को सड़क हादसों में राखी बांधने मायके जा रही महिला समेत तीन की मौत हो गई और इतने ही लोग घायल हो गए। जख्मी लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। जलालपुर के कोड़री गांव की 35 वर्षीय नगीना देवी दोपर अपने पति कृष्णलाल के साथ बाइक से मायके ग्राम दाऊदपुर (दानगंज) वाराणसी भाइयों को राखी बांधने जा रही थी।
थानागद्दी-जलालपुर मार्ग पर केराकत के खर्गसेनपुर बाजार के पास साइकिल सवार वृद्ध से टकराकर दंपती बाइक समेत गिर गए। नगीना देवी के सिर में गंभीर चोटें आईं। पति कृष्णलाल आनन-फानन पीएचसी जलालपुर ले गए। डाक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। स्वजन शव लेकर घर चले गए।

मुंगराबादशाहपुर के सरोखनपुर गांव निवासी राकेश बिंद की 11 वर्षीया पुत्री जाह्नवी अपने मामा के नाबालिग पुत्र विशाल के साथ सुबह बाइक पर सवार होकर ननिहाल मारूफपुर, मछलीशहर जा रही थी। पंवारा के सजईं चौराहा पर सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। जाह्नवी मरणासन्न हो गई जबकि विशाल भी जख्मी हो गया। आसपास के लोगों की मदद से दोनों को सीएचसी सतहरिया ले जाया गया।

डाक्टरों ने जाह्नवी को मृत घोषित कर दिया। दूसरी बाइक पर सवार लक्ष्य गुप्ता निवासी पंवारा भी घायल हो गया। पुलिस शव व वाहनों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई कर रही है। तीसरी दुर्घटना सुजानगंज-बेलवार मार्ग पर दीपकपुर गांव में हुई। दीपकपुर गांव के 42 वर्षीय श्रीचंद पटेल पैदल जा रहे थे। सबेली गांव के राम अवतार प्रजापति बाइक लेकर सड़क किनारे खड़े थे। तेज रफ्तार चार पहिया वाहन दोनों को धक्का मारते हुए निकल गया। दोनों को सीएचसी सुजानगंज ले जाया गया। डाक्टरों ने श्रीचंद्र पटेल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *