ताजा समाचार

आजमगढ़ में बी जे पी ने झोंकी पूरी ताकत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रविवार को आजमगढ़ में आगमन हो रहा है। वह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में ताबड़तोड़ दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। सदर और सगड़ी तहसील क्षेत्र में सीएम का कार्यक्रम शनिवार को निर्धारित होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गई है।

मुख्यमंत्री के निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक एक जनसभा सदर तहसील के ममरखापुर (अकबेलपुर) गांव में जबकि दूसरा सगड़ी तहसील के बघैला गांव में आयोजित होगी। दोनों स्थानों पर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी जोरशोर से की जा रही। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि रविवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम निर्धारित होने के बाद से तैयारियां की जा रही हैं। एसपी ने बताया कि रविवार को इटौरा तिराहा से कोई भी बड़ा वाहन ट्रक/डीसीएम/बस चक्रपानपुर की तरफ नहीं जाएंगे। खरिहानी बाजार से कोई भी बड़ा वाहन ट्रक/डीसीएम/बस आदि का प्रवेश चक्रपानपुर से अकबेलपुर की तरफ नहीं होगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *