ताजा समाचार

जौनपुर में आयोजित निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला

आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बाबतपुर एयरपोर्ट से बाबतपुर जमालपुर मार्ग से होते हुए बरसठी के खुआवा गाव के वरिष्ठ सपा नेता कर्मानन्द यादव के पिता जी के पुण्यतिथि के कार्यक्रम में जाते समय रास्ते में जब काफिला वाराणसी ,जौनपुर बार्डर पर सिंघोरीबीर में सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अखिलेश यादव का किया जोरदार स्वागत स्वागत करने वालो में पूर्व विधायक सुषमा पटेल,रणधीर पटेल,लालजी पटेल,मैना पटेल,दिनेश पाल,पेमशंकर पटेल,सुरेंद्र यादव,शशि यादव,जयहिंद यादव,विजय यादव उर्फ़ विधायक,विजय पटेल,के.पी.पाठक,भोला यादव सहित सैकड़ो लोगो ने किया अखिलेश यादव का स्वागत किया|

जौनपुर पहुचने से पहले वाराणसी में अखिलेश यादव ने सुभासपा प्रमुख पर किया जोरदार हमला 

दरअसल लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद करीब 45 मिनट तक कार्यकर्ताओं के साथ संवाद किया और इसके बाद जौनपुर निकलने से पहले मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान बताया कि आज देश में सरकार नहीं बल्कि ईडी का शासन चला रहा है आए दिन विरोधी पार्टियों के नेताओं पर छापेमारी कर उनको परेशान किया जा रहा है। इतना ही नहीं अगर बीजेपी लोकतंत्र की शोभा बनाए रखना चाहती है तो हाल ही में क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और नवनिर्मित पुलों में हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी से जांच कराएं तो जाने। इसके अलावा अपने पूर्व सहयोगी सुभाषपा व प्रमुख ओमप्रकाश राजभर हम को आड़े हाथों लेते हुए बताया कि वह उनके शरीर में आत्मा किसी अन्य का है जिसकी वजह से वह इतने पुराने पार्टी पर पैसे लेकर टिकट देने का आरोप लगाने लगे हैं। पहले दुसरो को नसीहत देने से पहले खुद को देख ले। हुए नजर आए हाल ही में दूध दही आते जैसे जरूरत की वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने को लेकर बताया कि सरकार अब इतनी नीचे आ चुकी है कि गरीब जनता को भी नहीं छोड़ रही है गरीब जनता का ही एक आसरा दूध दही आता चावल है और उम्मीद जताया कि आने वाले लोकसभा चुनाव में रामपुर और आजमगढ़ की सीट पर पुनः एक बार सपा काबिज होगी।

 

 

जौनपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान 

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों के साथ खिलवाड़ कर रही है।

नौजवान का सपना है वह देश के लिए कुर्बान हो जाएं, लेकिन सरकार उन्हें मौका नहीं दे रही है। हमारे देश को सुरक्षा चाहिए

इसलिए परमानेंट नौकरी की व्यवस्था होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि योजना का विरोध करने में जो जेल गए हैं उसकी बात सदन में उठाएंगे और फर्जी मुकदमां को वापस लेने की बात उठाया जाएगा। कहा कि विधायकों डेलिगेशन मिलने के लिए भेजूंगा।

अखिलेश यादव गुरुवार को जौनपुर जिले के बरसठी के कुआँवा गांव में शोक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा किजिले की जनता ने पिछले चुनाव में मतदान कर ऐतिहासिक जीत दिलाई है।

जो हारे हैं तो गिनती में हारे हैं। कहा कि जौनपुर में बीजेपी का सफाया हो जाता लेकिन शहर की सीट को जीतने के बाद भी हरा दिया गया है। हम हारे है लेकिन हमारे कार्यकर्ता हारे नहीं है।

अखिलेश ने कहा कि दूध दही पर टैक्स लगाया गया है, अगर कोई बाबा भिलेनाथ पर दूध चढ़ाएगा तो उसे टैक्स वाला दूध चढ़ाना पड़ेगा। आजादी के बाद पहली सरकार है जो दूध दही आटा पर टैक्स लगाया है।यह गरीबों की सरकार नहीं है वह उद्योग पति की सरकार है।किसान दुखी है,

धान के खरीद की तैयारी नहीं है।रसिया यूक्रेन में युद्ध है इसलिए गेहूं खरीदा गया है।डीएपी खाद इलाज सब महंगा हुआ है।किसान ही नही दुखी है बल्कि नौजवान भी दुखी हैं। 22 करोड़ लोगों ने फार्म भरे नौकरी 7 लाख को मिली है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में जो कमी है उसी लोकसभा में पूरा किया जाएगा।सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर अखिलेश यादव का किया जोरदार स्वागत स्वागत करने वालो में मछली शहर विधायक रागिनी सोनकर, पूर्व विधायक सुषमा पटेल,रणधीर पटेल,लालजी पटेल,मैना पटेल,दिनेश पाल,पेमशंकर पटेल,सुरेंद्र यादव,शशि यादव,जयहिंद यादव,विजय यादव उर्फ़ विधायक,विजय पटेल,के.पी.पाठक,भोला यादव सहित सैकड़ो लोगो ने किया अखिलेश यादव का स्वागत किया

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *