- Homepage
- ताजा समाचार
- रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही दो सौ घरों के लोग हथेली पर जान रखकर रेलवे लाइन पार करने को हैं मजबूर
रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही दो सौ घरों के लोग हथेली पर जान रखकर रेलवे लाइन पार करने को हैं मजबूर
रेलवे विभाग की बड़ी लापरवाही दो सौ घरों के लोग हथेली पर जान रखकर रेलवे लाइन पार करने को हैं मजबूर
सददाम हुसेन की खास रिपोर्ट
चिलबिला/प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ के सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चिलबिला से मात्र 2 किलोमीटर दूर सोनवां गांव है।
जहां पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य हो रहा है जिससे सोनावां गांव के 200 घरों के लोगों का प्रतिदिन डबल लाइन पार करके आना जाना लगा रहता है!
आज ग्रामीणों ने प्रतापगढ़ जिलाधिकारी महोदय के पास ज्ञापन दिया और अगर नैना मिला तो ऑल आंदोलन करने की बात भी कही
इस गांव में आने जाने के लिए कई वर्ष पूर्व 86 नंबर के नाम पर रेलवे फाटक भी दर्ज है लेकिन उसको दरकिनार कर हमारी समस्याओं को और बढ़ाया जा रहा है।
गांव के ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हम लोग जान जोखिम में डालकर लाइन पार करके आते जाते हैं जिससे हमारे जान माल के नुकसान का खतरा बड़ा बना रहता है।इससे पहले कई बार बड़ी घटनाएं भी घट चुकी हैं लेकिन कोई भी हम लोगों की सुध लेने वाला नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि उक्त समस्या को लेकर कई बार शासन प्रशासन से इस रेलवे लाइन के बारे में सूचना भी दिया गया है लेकिन कोई भी इस पर ध्यान नहीं देता है
ग्रामीणों का कहना है कि यहाँ के सांसद संगम लाल गुप्ता एवं सदर विधायक यहां पर वोट के समय ही आते हैं और बड़ी-बड़ी बातें करते हैं
बाकी इस गांव चुनाव में खत्म होने के बाद झांकने तक भी नहीं आते हैं जबकि विधायक का घर यहां से मात्र 2 किलोमीटर की ही दूरी पर है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए यह भी कहा है कि अगर हम लोगों को आने जाने के लिए रेलवे फाटक न मिला तो आगे चलकर हम लोग आंदोलन करने के लिए मजबूत होंगे जिसकी जिम्मेदारी सम्बन्धित लोगों की होगी।