संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, हुई मौत
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने विषाक्त पदार्थ का किया सेवन, हुई मौत, तीन दिन पहले परिजनों ने सजातीय युवक पर भगाने का लगाया आरोप
रविवार घर लौटने पर अचानक हुई हालात खराब, जिला अस्पताल में हुई मौत, परिजनों ने सजातीय युवक सहित अन्य साथियों पर सामुहिक दुष्कर्म का लगाया आरोप
मछलीशहर जौनपुर:पंवारा थाना क्षेत्र के रामपुर हरगी गाँव में रविवार देर साँय एक युवती की जिला अस्पताल में विषाक्त पदार्थ सेवन करने से ईलाज के दौरान मौत हो गई। युवती के परिजनों ने सजातीय युवक व उसके साथियों पर सामुहिक दुष्कर्म कर जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। जबकि पुलिस सूत्रों के मुताबिक घर लौटने पर परिजनों द्वारा दबाव देने पर युवती ने विषाक्त पदार्थ का सेवन किया।
उक्त गाँव निवासी एक पिता ने पंवारा थाना में तहरीर देकर बगल गाँव के चार युवकों पर अपनी पुत्री को शनिवार रात भगाने का आरोप लगाया है। पिता के अनुसार बगल गाँव के युवक उनकी पुत्री को भगाकर ले गया। एक दिन वह मुंगरा बादशाहपुर थाने के एक गाँव में मेरी पुत्री को अपने दोस्त के यहाँ रखकर उसके साथ उस युवक और उसके अन्य तीन साथियों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। रविवार उन लोगों ने मेरी पुत्री को विषाक्त पदार्थ खिलाकर वापस मेरे घर छोड़ दिये। घर पहुंची पुत्री की अचानक हालात खराब होने लगी। जिसके बाद हम लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लेकर गए। जहाँ चिकित्सक ने उसकी हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में रविवार रात उसकी मौत हो गई। युवती के पिता ने रविवार साँय पंवारा थाना में सामुहिक दुष्कर्म व चारो युवकों पर हत्या करने की तहरीर कोतवाली में दे दी है। पुलिस तहरीर लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही दूसरी तरफ प्राप्त सूचना के अनुसार युवती के घर वापस लौटने पर परिजनों द्वारा युवती को काफी दबाव दिया और डाँटा फटकारा जिसके बाद उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना बाबत थानाध्यक्ष सैयद हुसैन मुंतजर से बात की गई तो उन्होंने तहरीर मिलने की बात कहते हुए बताया मामले की छानबीन की जा रही है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है। छानबीन में युवती के घर विषाक्त पदार्थ खाने की सूचना मिल रही है। थानाध्यक्ष के मुताबिक चाहे जो मामला हो किसी आरोपी को बख्शा नही जाएगा।