मड़ियाहूं

मडियाहूँ में MDM खाते से 20 लाख का घोटाल:प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य समेत 5 पर गबन का आरोप, मुकदमा दर्ज

बरसठी थाना क्षेत्र के कटवार गांव में स्थित सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज में मध्यान्ह भोजन एवं छात्र निधि योजना में 20 लाख रुपए का घोटाला हुआ। प्रधानाचार्य समेत प्रबंध समिति ने एमडीएम खाते से पैसा निकाल कर निजी मद में प्रयोग करने का आरोप लगा है। न्यायालय के आदेश पर बरसठी थाने में प्रबंधक समेत पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

सुभाष इंटरमीडिएट कॉलेज कटवार के प्रबंध समिति के सदस्य धर्मेंद्र कुमार यादव ने 156(3) के तहत दीवानी न्यायालय में तीन माह पूर्व मुकदमा यह कहते हुए दाखिल किया कि कालेज के प्रबंधक महेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अवधेश यादव, कोषाध्यक्ष उमेश चंद यादव एवं प्रबंध समिति के सदस्य संदीप सिंह, रमेश चंद्र दुरंभि संधि के द्वारा कूट रचित प्रपत्र तैयार कर एमडीएम योजना के तहत एवं छात्र निधि योजना के तहत 20 लाख रुपए से ऊपर निकालकर गबन कर डाला है। और, उक्त रुपयों को सभी ने अपने निजी हित में प्रयोग किया है।

कोर्ट को धोखा देकर किया गबन

माननीय न्यायालय को यह भी बताया गया कि उक्त खाते का संचालन मात्र विद्यालय प्रधानाचार्य का है। इसके बावजूद पैसे निकालकर व्यक्तिगत खर्च में लाखों रुपए उड़ाया गया। एमडीएम खाते से प्रबंधक महेंद्र कुमार ने करीब दो लाख, कोषाध्यक्ष 40 हजार जबकि प्रधानाचार्य 35 हजार एवं अन्य लोगों ने भी पैसे को खाते से निकालकर अपने निजी हित में प्रयोग किया है। इसी तरह कई बार में करीब 20 लाख रुपए का घोटाला किया गया।

न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज

न्यायालय के आदेश पर बरसठी पुलिस ने रविवार को धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होते ही विद्यालय के प्रबंध समिति पदाधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं प्रधानाचार्य अवधेश यादव ने बताया कि मुकदमा पूरी तरह झूठा दिखाया गया है।

वादी धर्मेंद्र कुमार यादव के पिता रमाकांत यादव पूर्व में प्रबंध समिति में थे। वही सारे कागजातों का लेखा-जोखा देखते थे, जिसके जिम्मेदार वह स्वयं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच भी शुरू कर दी गई है। जो भी तथ्य उजागर होगा उसको माननीय कोर्ट के सामने अवगत करा दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *