- Homepage
- ताजा समाचार
- प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार, खाता किसी और का पैसा किसी और को-ये कैसा इंतेजाम?
प्रधानमंत्री आवास योजना में भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार, खाता किसी और का पैसा किसी और को-ये कैसा इंतेजाम?
अमित सिंह (राहुल)
विकासखंड मांधाता के अंतर्गत छतौना ग्राम सभा में पूर्व ग्राम प्रधान मनोज कुमार व सचिव हरि शंकर पटेल ने अपने कार्यकाल में आवास योजना के नाम पर कई लाख रुपए बंदरबांट किए वर्तमान ग्राम प्रधान से जब गरीब व्यक्तियों ने आवास की मांग की तो वर्तमान प्रधान ने लिस्ट देखा कि इन गरीब व्यक्तियों का पैसा पूर्व कार्यकाल में ही निकाल लिया गया है वो भी एक-दो नहीं लगभग एक दर्जन गरीब महिलाओं का कुछ महिलाओं ने सुनाया अपना दर्द एक तरफ जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के लिये प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत गरीबों को झोपड़ी से हटाकर घर देने का सपना सजोये बैठे हैं वहीं प्रदेश में योगी के भ्रष्ट अधिकारियों और ग्राम प्रधानों की रगों में दौड़ रहा भ्रष्टाचार योजनाओं को दीमक की तरह अंदर ही अंदर चाट कर खोखला कर रहा है यहां योजनाओं के नाम पर अधिकारियों की सांठ गांठ के चलते गरीबों को जमकर लूटा जा रहा है ऐसा ही एक बड़ा घोटाला मांधाता ब्लॉक के अंतर्गत छतौना ग्राम सभा हुआ जहां पूर्व प्रधान मनोज कुमार व सचिव हरिशंकर पटेल ने मिलकर गरीब के हकों पर जमकर हमला कर डाला जहां प्रधान मंत्री आवास योजना के चलते गरीबों के लिए आये एक दर्जन से ज्यादा आवासों को ग्राम पूर्व प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत के चलते खातों में नाम बदल कर धोखे से अंगूठा लगवा कर लाखों रुपया हड़प लिया गया पूर्व ग्राम प्रधान और अधिकारियों की मिली भगत के चलते यहां कई आवास भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिये गये आवासों का पैसा निकाल लिया गया जबकि गरीबों के खातों पर पैसा नहीं पंहुचा जिसमे फर्जीवाड़ा करते हुये आवास योजना का पैसा ट्रांसफर कर लिया गया अब देखना यह है कि संबंधित अधिकारी इसपर क्या कार्रवाई करते हैं