- Homepage
- ताजा समाचार
- रानीगंज अजगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीमार, सेवाएं बदहाल
रानीगंज अजगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीमार, सेवाएं बदहाल
*रानीगंज अजगरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीमार, सेवाएं बदहाल*
*रिपोर्टर अमित सिंह*
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ को नहीं दिखाई पड़ रही है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज अजगरा स्थानीय ग्रामीणों का बड़ा आरोप ताला केवल कुछ घंटो के लिए ही खुलता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज अजगरा का – मरीजों का इलाज केवल हवा हवाई दिखावा है दवाइयां एक्सपायर होने के बाद अस्पताल के पीछे जला दी जाती हैंअगर यह 100बेड का अस्पताल जर्जर हालत मे आज रिक्त पड़ी है और सुचारु रूप से सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं तो आखिर इसका मुख्य गुनहगार कौन हैं CMO प्रतापगढ़ का कहना है की जैसे चलनी चाहिए वैसे चल रही है किन्तु सरकार क्या करोड़ो रुपए खर्च कर केवल दिखावे के लिए 100बेड का अस्पताल बना दी ताकि सरकारी कर्मचारी केवल घर बैठे मासिक पेमेंट लेते रहें… इस अस्पताल मे केवल 1ही आदमी नियमित केवल कुछ घंटो के लिए अस्पताल को खोलता हैं फिर भाग जाता हैं जनपद प्रतापगढ़ मे ऐसे भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व अपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र है जो दूरदराज गांव में बनाए तो गए हैं ग्रामीणों की सेवा के लिए लेकिन योगी टू की सरकार में कुछ का नहीं खुल रहा है ताला न ही वहां पर जाते हैं मरीज यहां के मरीजो को मजबूरी में या तो सुखपाल नगर जाते हैं या तो जिला मुख्यालय जाते इसके मुख्य जिम्मेदार कौन है मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ अरविंद कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाएं बीमार ऐसा ग्रामीणों का आरोप है ग्रामीणों ने इसके पूर्व विश्वनाथगंज विधानसभा के विधायक रह चुके डॉक्टर आरके वर्मा से भी इसकी शिकायत किया था परंतु उनके द्वारा कोई जनहित में कदम नहीं उठाया गया था आज जस की तस बदहाल स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज अजगरा वह अन्य हास्पिटल ऐतिहासिक पौराणिक स्थल के समीप है साल भर में एक बार इस ऐतिहासिक स्थल पर शासन सत्ता के मंत्री विधायक सांसद व जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक कर अजगरा महोत्सव को मनाते हैं लेकिन बात ग्रामीणों की की जाए तो बीमार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज अजगरा के साथ साथ अन्य कुछ हास्पिटल शोपीस बनकर धीरे-धीरे आने वाले समय में खंडहर में तब्दील हो रहे है
वैसे इस केंद्र पर कई अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती होगी स्वास्थ्य विभाग के लेकिन सब केवल कागज में अपनी सैलरी हासिल कर रहे हैं प्रतापगढ़ जनपद एक ऐसा जनपद है जहां पर एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार के नए नए मामले सामने आ रहे हैं आसपास के ग्रामीण इलाकों की जनता जनार्दन ने उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक का ध्यान जनपद प्रतापगढ़ की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की ओर आकृष्ट कराया है