मड़ियाहूं

ट्रांसफार्मर के बार बार जलने से अंधेरे मे हरद्वारी गांव

ट्रांसफार्मर के बार बार जलने से अंधेरे मे हरद्वारी गांव

मड़ियाहूं बड़ेरी—बड़ेरी क्षेत्र के हरद्वारी गांव मे ट्रांसफार्मर के बार बार जलने से ग्रामीणो में आक्रोस
बता दें कि बड़ेरी क्षेत्र के हरद्वारी गांव में 25 के वि का ट्रांसफार्मर लगा है जो ओवरलोड के कारण बार बार जल जाया करता है अभी हाल में 15 अप्रैल को ट्रांसफार्मर जल गया था जिसकी सुचना ग्रामीणो ने विभागी अधिकारीयों को दिया था विभाग से 48 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने की बात कही गयी थी जबकी योगी सरकार ने महज 24 घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का शख्त निद्रेश संबन्धित विभाग को दिया है अत: मुख्यमंत्री के निद्रेशो का पालन नही किया जा रहा है और विभागी कर्मचारीयो द्वारा 2000 रूपया सुबिधा शुल्क लेकर 72 घंटे में लगाया गया लेकिन एक हफ्ते में ही ट्रांसफार्मर फूक गया
अब लाकडाउन के चलते ग्रामीण न तो सुबिधा शुल्क दे पा रहे है न ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है ईस बिकट इस्थिती में रमजान के महीने में ग्रामीणो को गर्मी की मार झेलकर अन्धेरो में रह कर लाकडाउन का पालन करना पड़ रहा है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *