गुनाह

157000 रुपये व सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल UP65 DS 6805 व बदमाशो के पास से कुछ कपड़े भी बरामद

नेवढ़ीया सुरेरी थाना क्षेत्र के भोड़ा गांव निवासी अनुपम जायसवाल भोंडा बाजार में ही फिनो बैंक का संचालन करता है, सोमवार की दोपहर 2:00 बजे नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भवानीगंजक् बाजार स्थित यूनियन बैंक से एक लाख रुपया निकालकर अपने एक मित्र से सत्तावन हजार उधार लेकर अपने घर वापस आ रहा था। जैसे ही नेवढ़िया थाना क्षेत्र के भोंडा लगधरपुर मार्ग लूटा गया है अभिलेखा पुर गोदाम के पास पहुंचे ही थे कि एक बाइक पर दो अज्ञात बदमाशों ने असलहा सटाकर पैसों से भरा बैग को छीनकर भागने लगे। वही बदमाशों के भागने के दौरान विपरीत दिशा से सुरेरी थाने पर तैनात सिपाही विनोद सिंह को आता देख बदमाश और तेज भागने लगे, सिपाही विनोद सिंह को शंक हो गया और भाग रहे बदमाशों का पीछा करने लगे, बदमाश पुलिस
को देख हड़बड़ाहट में गिर गए और अभिलाखपुर गोदाम के पास झाड़ियों में जाकर छुप गए। पीछा कर रहे सिपाही विनोद सिंह ने घटना की सूचना मोबाइल से नेवढ़िया थानाध्यक्ष को दीया। मौके पर पहुची नेवढ़िया पुलिस ने खोजबीन के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा बदमाश भागने मे कामयाब हो गया । पुलिस दूसरे बदमाश को पकडऩे के लिए जगह जगह दबिश दे रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नेवढ़िया पुलिस ने मौके से लूट के 157000 रुपये व सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल UP65 DS 6805 व बदमाशो के पास से कुछ कपड़े भी बरामद कर लिया। नेवढ़िया पुलिस गिरफ्तार बदमाश को पकड़कर थाने लाकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष नेवढ़िया राम नारायण चौरसिया से पुछने पर बताया कि फिनो बैंक के संचालक अनुपम जायसवाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और एक बदमाश चंदन सिंह पुत्र जगदम्बा सिंह निवासी हरिभानपुर थाना कपसेठी की गिरफ्तार कर लिया गया है।दूसरा फरार बदमाश को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *