ताजा समाचार

जलभराव की निकासी नहीं होने से आवागमन हुआ मुश्किल

जलभराव की निकासी नहीं होने से आवागमन हुआ मुश्किल

आसपुर देवसरा/प्रतापगढ़
आसपुर देवसरा के आसपास के क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के कारण दलापुर मुजाही सम्पर्क मार्ग पर यादव बस्ती के पास लगभग 100 मीटर तक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे आने-जाने में ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। आलम यह है कि ग्रामीणों को पानी में भीगकर आवागमन करना पड़ रहा है। उक्त स्थल पर जल निकासी की व्यवस्था न होने से स्थिति दयनीय बनी हुई है।
दरअसल उक्त सम्पर्क मार्ग के आसपास जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। पिछले दिनों हुई बारिश से स्थिति दयनीय है। स्थिति यह है कि मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। वहीं, मार्ग पर कीचड़ व फिसलन के कारण ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है। घरों का गंदा व बारिश का पानी मार्ग पर एकत्र होने से उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भय भी बना हुआ है। मार्ग पर पानी एकत्र रहने के कारण वाहन सवारों को भी काफी परेशानी होती है। वाहन सवारों को गड्ढों का अंदाजा नहीं चल पाता है। ऐसे में वे अक्सर गिरकर चोटिल होते रहते हैं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *