- Homepage
- ताजा समाचार
- पेयजल टंकी की विद्युत आपूर्ति बाधित होने को लेकर विधायक मोना ने डीएम को भेजा पत्र
पेयजल टंकी की विद्युत आपूर्ति बाधित होने को लेकर विधायक मोना ने डीएम को भेजा पत्र
*पेयजल टंकी की विद्युत आपूर्ति बाधित होने को लेकर विधायक मोना ने डीएम को भेजा पत्र*
*लालगंज/प्रतापगढ़*
कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता व रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने पेयजल टंकी की विद्युत आपूर्ति बाधित किये जाने को लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। विधायक आराधना मिश्रा मोना ने जिलाधिकारी डा. नितिन बंसल को भेजे गये पत्र मे कहा है कि प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग द्वारा पेयजल आपूर्ति करने वाली पानी की उन टंकियों की विद्युत आपूर्ति तत्काल प्रभाव से बंद किये जाने का आदेश जारी किया गया है, जहां पर बिजली के बिल का बकाया हो। विधायक ने कहा है कि रामपुरखास मे मुस्तफाबाद पेयजल समूह योजना सहित कई समूह योजनाओं के बिजली के कनेक्शन काट दिये गये है। जिससे वर्षो से इन पर आधारित एक बड़ी आबादी के लोगों कोे पेयजल के गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है। उमस भरी इस गर्मी मे पेयजल टंकियों की विद्युत आपूर्ति बंद करने से जलापूर्ति की व्यवस्था प्रभावित हो रही है। ऐसे मे जलापूर्ति को रोकना कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न कर सकता है। विधायक मोना ने डीएम से अनुरोध किया है कि जब तक उत्तर प्रदेश शासन के आधीन ऊर्जा व जलशक्ति विभागों मे आम सहमति नहीं बन जाती, तब तक प्रतापगढ़ जिले मे जनपद स्तर पर दोनों विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को बैठाकर आम सहमति बनायें। विधायक ने कम से कम एक पखवारे तक इस आदेश को लागू न किये जाने का अनुरोध डीएम से किया है। बकौल विधायक आराधना मिश्रा हम सब शासन स्तर पर माननीय मुख्यमंत्री से अनुरोध करके दोनों विभागों-ऊर्जा मंत्री एवं जलशक्ति मंत्री के बीच सहमति बनाकर इस समस्या का समाधान निकालेगें।