- Homepage
- प्रतापगढ़ न्यूज़
- 25 फीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दें प्रधानाचार्य
25 फीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दें प्रधानाचार्य
*25 फीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दें प्रधानाचार्य*
*प्रतापगढ़*
डीआईओएस सर्वदानंद ने मंगलवार को सीबीएसई और आईसीएसई से सम्बद्ध स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। इस दौरान प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया कि हर हाल में शासन के निर्देशों का पालन करना होगा।स्कूलों में 25 फीसदी गरीब बच्चों का प्रवेश देना होगा। यह भी कहा कि बुधवार से कक्षा एक से पांच तक के स्कूल खोले जा रहे हैं। सभी को कोरोना प्रोटोकाल का सख्ती से पालन कराना होगा। स्कूलों की साफ-सफाई के साथ सेनेटाइजेशन करा लें। बच्चों को सेनेटाइजर व मास्क स्कूल से ही देना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग सभी स्कूलों में करनी होगी। प्रधानाचार्यों को स्कूल का मास्टर डाटा तैयार कर छात्रों की छात्रवृत्ति पोर्टल पर पंजीकरण कराने को कहा। डीआईओएस ने आगाह किया कि औचक निरीक्षण के दौरान इसकी समीक्षा की जाएगी। इस दौरान डॉ. विन्ध्याचल सिंह, सीमा सिन्हा, दीपा सिंह, श्याम शंकर सरोज, कपिल देव तिवारी आदि मौजूद रहे।