कोरोना वैश्विक महामारी में पूरे देश के लोग एक दूसरे की सहायता करने में जुटे हुए है।
मड़ियाहूँ live संवाद
कोरोना वैश्विक महामारी में पूरे देश के लोग एक दूसरे की सहायता करने में जुटे हुए है।
इसी क्रम में मड़ियाहूँ तहसील के बीरबलपुर गांव में गरीब व जरूरतमंद लोगों में पचास कुंतल खाद्यान्न का वितरण किया गया।
सोमवार के सुबह बीरबलपुर गांव में ग्राम प्रधान नन्हकूराम यादव ने अपने गांव के साथ साथ आसपास के गांवों के जरूरतमंद व गरीबो में बीस कुन्तल गेंहू,पंद्रह कुंतल चावल,दस कुन्तल दाल, ढाई कुन्तल नमक और तीन कुन्तल डिटर्जेंट साबुन कुल मिलाकर पचास कुन्तल खाद्यान को ट्रैक्टर पर लादकर बस्ती में एक एक घर जाकर हाल चाल पूछने के बाद वितरित किया।
ग्राम प्रधान व समाजसेवी नन्हकूराम यादव ने कहा कि दूसरे लॉक डाउन में लोगो के सामने भोजन के संकट आ रहे है जो गरीब व छोटे व्यापार वाले है जिसके रोजगार इस समय ठप्प पड़े है।ऐसे लोगो की मदद करना हम सभी का कर्त्तव्य और नैतिक धर्म है।मोदी जी के बातो को मानने हम सभी को चाहिए घरो में रहना चाहिए,शारारिक दूरी का ख्याल रखना चाहिए।साबुन से हाथ दिन में छह से सात बार धुलने की आदत डालनी चाहिए।
वितरण में सहयोग करने वालो में पंकज यादव ,डाक्टर अजीत, प्रवीण ,जियाराम, नीरज यादव ,श्यामवचन,बैजनाथ और शरद यादव उपस्थित रहे।