ताजा समाचार

#pratapgadhnews:चार दिन बाद भी नहीं मिला लापता ठेकेदार का सुराग,तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

चार दिन बाद भी नहीं मिला लापता ठेकेदार का सुराग,तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

प्रतापगढ़ पुलिस चार दिन गुजरने के बाद भी एक लापता ठेकेदार को खोजने में नाकाम रही. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस जल्द खुलासे का दावा कर रही है.

प्रतापगढ़
जिले के नगर कोतवाली इलाके में रहने वाला एक ठेकेदार चार दिन पहले अपनी मोटर साइकिल से घर से निकला और लापता हो गया. पुलिस के हाथ इस मामले में अब भी खाली हैं. परिवार के लोगों ने पार्टनर पर ठेकेदार को गायब करने का आरोप लगाया है.
जानकारी देते परिजन प्रतापगढ़ नगर कोतवाली अंतर्गत सिपाह महेरी के रहने वाले विजय बहादुर पाल और राम अभिलाष दोनों साथ में मिलकर शटरिंग का काम किया करते थे. कुछ महीनों पहले राम अभिलाष और विजय बहादुर के बीच रुपयों को लेकर अनबन हो गई थी. दोनों अपना काम अलग-अलग करने लगे. विजय बहादुर को राम अभिलाष से बकाया रुपये लेने थे. जब विजय बहादुर ने राम अभिलाष से रुपये मांगे तो उसने अपने घर आने को कहा था. विजय बहादुर, राम अभिलाष के घर पहुंचा और इसके बाद से लापता है. परिवार के लोग इसे राम अभिलाष की साजिश बता रहे हैं.पीड़ित परिवार ने 24 अगस्त को पृथ्वी गंज चौकी इंचार्ज को राम अभिलाष के खिलाफ तहरीर दी थी तो पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी. लापता विजय बहादुर की बाइक पृथ्वी गंज चौकी अंतर्गत सिपाह महेरी इलाके में खड़ी मिली थी. परिवार के लोगों अनुसार विजय बहादुर ठेकेदार था. उनकी बाइक राम अभिलाष के घर के कुछ दूरी पर मिली थी.ये भी पढ़ें- 5 हजार मदरसों के बंद होने से होगा 100 करोड़ का राजस्व फायदा: अल्पसंख्यक आयोगपीड़ित परिवार सीओ सिटी अभय कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक से मदद की गुहार लगा रहा है. प्रतापगढ़ सीओ सिटी अभय कुमार पांडेय के अनुसार नगर कोतवाली थाने में विजय बहादुर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और तीन टीम रवाना की गयी हैं. जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *