- Homepage
- ताजा समाचार
- आर्थिक स्थिति की दयनीय परिस्थितियों ने महिला मौत के मुंह में ढकेला
आर्थिक स्थिति की दयनीय परिस्थितियों ने महिला मौत के मुंह में ढकेला
आर्थिक स्थिति की दयनीय परिस्थितियों ने महिला मौत के मुंह में ढकेला
कोहड़ौर/प्रतापगढ़
किसी भी परिवार का आर्थिक स्थित उसकी जमा-पूंजी होती है।लेकिन आर्थिक पूंजी न होना बहुत ही दयनीय स्थिति में पहुंचा देती है।
इसी दयनीय और पारिवारिक विसंगतियों के चलते महिला ने फांसी लगाकर दी जान।आर्थिक समस्या के चलते फांसी लगाकर जान देने वाली मीरा देवी के पति का है बुरा हाल।इनके दो बेटे और एक बेटी है।बेटों में सौरभ उम्र 16 वर्ष,अंश उम्र 11 वर्ष है जो पैरों और मानसिक रूप से दिव्यांग हैं।बेटी नाम सिखा उम्र 14 वर्ष है कक्षा 5 की छात्रा है।घटना कोहड़ौर थाना क्षेत्र के कांधरपुर बाज़ार के पास सुजानगढ़ गांव की है जहां पर आज दोपहर 12 बजे के करीब मीरा नामक औरत ने फांसी लगाकर जान दे दी।फांसी लगाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।सूचना पर पहुंची पुलिस नर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी कार्रवाई।