- Homepage
- ताजा समाचार
- कच्ची दीवार ढही,चपेट में आने से बच्ची की मौत
कच्ची दीवार ढही,चपेट में आने से बच्ची की मौत
रिपोर्ट शैलेन्द्र कुमार
हथिगवां/कुंडा/प्रतापगढ़
पड़ोसी के घर के पास बच्चों संग खेल रही मासूम बच्ची पर कच्ची दीवार गिर पड़ी। चीख सुनकर परिजन व आसपास के लोग दौड़े। किसी तरह मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक बच्ची की सांसे थम चुकी थी।हथिगवां थानाक्षेत्र के सिंघन का पुरवा हथिगवां गांव निवासी सुनील कुमार गौतम की पांच वर्षीय बेटी पूजा बुधवार को पड़ोसी बबलू गौतम के घर के सामने बच्चों संग खेल रही थी। इसी बीच अचानक बबलू की सीलन खाई कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई।खेल रहे बच्चे भागे लेकिन पूजा मलबे के चपेट में आकर दब गई। परिजन व आसपास के लोग दौड़े। किसी तरह मलबा हटाकर उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक पूजा की सांसें थम चुकी थी। फिर भी घबराए परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी ले गए।वहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।पुलिस और ग्राम प्रधान भीम यादव मौके पर पहुंचे।प्रधान ने पंचनामा कर मासूम का शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। इकलौती बेटी की मौत को लेकर मां रेखा देवी और पिता सुनील दोनों अचेत हो गए।